इन 3 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में मिलना चाहिए था मौका, IPL का प्रदर्शन देख उड़ जाएंगे होश
T20 World Cup 2024: अब तक इस सीजन टी नटराजन 9 मैचों में 21.20 की एवरेज से 15 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. जबकि वरुण चक्रवर्ती 11 मैचों में 21.88 की एवरेज से 16 बल्लेबाजों को आउट किया है.
![इन 3 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में मिलना चाहिए था मौका, IPL का प्रदर्शन देख उड़ जाएंगे होश These Players Should Be In Indian Cricket Team Squad For T20 World Cup T Natarajan Varun Chakraborty Rituraj Gaikwad इन 3 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में मिलना चाहिए था मौका, IPL का प्रदर्शन देख उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/7ecce14be35d4a4dd6eb22f6f266676a1715076095644428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Cricket Team Squad For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. हालांकि, इसमें 25 मई तक बदलाव किया जा सकता है. बहरहाल, सोशल मीडिया कई खिलाड़ियों के नामों की चर्चा है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए था. इस फेहरिस्त में पहला नाम टी नटराजन का है. दरअसल, आईपीएल 2024 में टी नटराजन का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है.
इस सीजन शानदार रहा है टी नटराजन का प्रदर्शन...
अब तक इस सीजन टी नटराजन 9 मैचों में 21.20 की एवरेज से 15 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. खासकर, आखिरी ओवरों में अपनी वैरिएशन और यॉर्कर से टी नटराजन विपक्षी बल्लेबाजों को लिए मुसीबत बने हुए हैं. लेकिन इस गेंदबाज को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली. टी20 वर्ल्ड कप में टी नटराजन पावरप्ले ओवर के अलावा डेथ ओवर्स में टीम इंडिया के लिए मजबूत कड़ी साबित हो सकते थे. वहीं, इसके बाद इस फेहरिस्त में दूसरा नाम है वरुण चक्रवर्ती का है. इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी की है.
इन खिलाड़ियों को होना पड़ा निराश...
अब तक इस सीजन वरुण चक्रवर्ती 11 मैचों में 21.88 की एवरेज से 16 विकेट हासिल कर चुके हैं. साथ ही वरुण चक्रवर्ती पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद वरुण चक्रवर्ती टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरा नाम है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का. अब तक इस सीजन ऋतुराज गायकवाड़ 11 मैचों में 60.11 की एवरेज से 541 रन बना चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के बाद दूसरे पायदान पर हैं.
ये भी पढ़ें-
कोलकाता में नहीं उतरी KKR की फ्लाइट, अचानक गुवाहाटी में करना पड़ा लैंड, सामने आई बड़ी वजह
इंग्लैंड के खिलाड़ी IPL प्लेऑफ में खेलेंगे या नहीं? जानिए BCCI और ECB के बीच क्या हुई बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)