International Cricket Records: क्रिकेट में आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. वहीं कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे बन जाते हैं, जिन्हें तोड़ने में सालों लग जाते हैं. इसके अलावा कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे होते हैं, जिन्हें तोड़ने के बारे में सोचना नामुमकिन सा लगता है. क्रिकेट के इतिहास में कई दिग्गज खिलाड़ी आए, जिन्होंने अलग-अलग रिकॉर्ड्स बनाए. हम आपको इंटरनेशनल क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल (2023) टूट जाएंगे. 


1 खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक टी20 रन 


टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के नाम सर्वाधिक 4008 रन मौजूद हैं. इसके बाद रोहित शर्मा 3853 रनों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. लेकिन रोहित शर्मा कोहली का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे, क्योंकि अब रोहित शर्मा की टी20 में वापसी होनी मुश्किल है. कोहली का यह रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबार आज़म इस साल तोड़ देंगे, ऐसी उम्मीद है. बाबार अब तक टी20 इंटरनेशनल में 3355 रन बना चुके हैं. 


2 खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक टी20 विकेट


न्यूज़ीलैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 134 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. शाकिब अल हसन इस मामले में 128 विकटों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. वहीं राशिद खान 122 विकटों से साथ तीसरे नंबर पर हैं. उम्मीद है कि साउदी का यह रिकॉर्ड शाकिब अल हसन से पहले राशिद खान तोड़ देंगे. 


3 सर्वाधिक इंटरनेशनल छक्के


इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के पूर्व बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में सबसे ज़्यादा 553 छक्के लगाए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा 502 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज़ हैं. इस साल उम्मीद है कि रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. 


4 बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन (वनडे में)


इस साल वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी टूट सकता है. फिलहाल यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में बतौर कप्तान 219 रनों की पारी खेली थी. 


5 वनडे में सबसे ज्यादा जीत


इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्याद जीत का रिकॉर्ड भी टूट सकता है. फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम 592 जीत के साथ इस मामले में नंबर वन पर मौजूद हैं. इसके अलावा इंडिया टीम 532 जीत के साथ दूसरे और पाकिस्तान 498 जीत के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. इस साल ऑस्ट्रेलिया का यह रिकॉर्ड भारतीय टीम तोड़ सकती है. 


6 वनडे में सबसे ज्यादा हार


वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम ने सबसे ज़्यादा 436 वनडे मैच गंवाए हैं. इसके बाद श्रीलंका की टीम 435 हार के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. इस साल भारतीय टीम श्रीलंका को वनडे सीरीज़ में हराकर यह अनचाहा रिकॉर्ड खुद से दूर कर सकती है. 


7 खिलाड़ी द्वारा वनडे में सर्वाधिक शतक


अब तक वनडे क्रिकेट में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज़्यादा 49 शतक लगाए हैं. वहीं भारीतय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली 44 शतक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. कोहली को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज़ 6 शतकों की दरकार है. उम्मीद है इस साल कोहली वनडे में 6 शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. 


8 टी20 में सर्वाधिक शतक


टी20 इंटरनेशनल में भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 4 शतक लगाए हैं. भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इस मामले में 3 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. इस साल उम्मीद की जा रही है कि सूर्या रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 


ये भी पढ़ें...


Wasim Jaffer On Umran Malik: वसीम जाफर ने उमरान मलिक को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा