List Of Indian Cricketers Who Did Not Receive Farewell Match: पिछले दिनों शिखर धवन ने अपने रिटायरमेंट का एलान किया. इस तरह उन भारतीय क्रिकेटरों की फेहरिस्त में शामिल हो गए, जिन्हें विदाई मैच से महरुम होना पड़ा. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे भारत के उन बड़े खिलाड़ियों पर जिन्हें विदाई मैच नसीब नहीं हो सका. इस फेहरिस्त में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं.


इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम शामिल है. दरअसल, माही ने दिसंबर 2014 में टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा. हालांकि, इसके बाद भी वह वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलते रहे. कैप्टन कूल उन भारतीय दिग्गजों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्हें विदाई मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका. वहीं, माही ने अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में खेला, इसके बाद वह नहीं खेले, लेकिन फिर 15 अगस्त 2020 को उन्होंने संन्यास का एलान कर दिया. वीरेन्द्र सहवाग भी उन खिलाड़ियों की फहेरिस्त में शुमार हैं, जिन्हें विदाई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2013 में खेला, इसके बाद भारतीय टीम में मौका नहीं मिला. फिर सहवाग ने 2015 में रिटायरमेंट का एलान कर दिया.


इन दिग्गजों का नाम है शुमार...


वहीं, इस फेहरिस्त में अगला नाम युवराज सिंह का है. युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं, लेकिन इस खिलाड़ी को विदाई मैच का मौका नहीं मिला. 2017 में युवराज सिंह आखिरी बार भारत के लिए खेले, इसके बाद उन्होंने 2019 में अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया. इसके अलावा राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को विदाई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. बहरहाल, अब इस फेहरिस्त में शिखर धवन का नाम जुड़ गया है.


ये भी पढ़ें-


PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव! PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कर दिया एलान


David Warner: ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को आई हैदराबाद की याद, इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर हुए भावुक