Big Bash League Rules: बेहद मज़ेदार हैं बिग बैश लीग के ये तीन नए नियम, क्रिकेट को बना दिया और भी मनोरंजक
BBL 2023-24: इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग यानी बीबीएल का सीज़न 13 चल रहा है. इस टी20 लीग में कुछ ऐसे नए नियम जोड़े गए हैं, जो क्रिकेट और भी ज्यादा रोमांचक बना देते हैं.
![Big Bash League Rules: बेहद मज़ेदार हैं बिग बैश लीग के ये तीन नए नियम, क्रिकेट को बना दिया और भी मनोरंजक These three new rules of Big Bash League are very fun, made cricket even more entertaining Big Bash League Rules: बेहद मज़ेदार हैं बिग बैश लीग के ये तीन नए नियम, क्रिकेट को बना दिया और भी मनोरंजक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/c4272d9d6399c6723c180410fa18b20c1703589885275344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BBL 13: इंडिया में होने वाले आईपीएल की तरह ऑस्ट्रेलिया में भी एक टी20 लीग होती है, जिसका नाम बिग बैश लीग है. इस लीग का 13वां सीज़न 7 दिसंबर से शुरू हुआ है, और यह 24 जनवरी तक चलने वाला है. इस दौरान बीबीएल की कुल 8 टीमों के बीच पूरे 44 मैच खेले जाएंगे.
बीबीएल 2023-24 में आए नए नियम
हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कई मुख्य खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, इसलिए वो बीबीएल नहीं खेल पा रहे है, लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया की इस टी20 लीग में काफी मजा आ रहा है. आईपीएल की तरह ऑस्ट्रेलिया की इस लीग में भी कुछ नए नियमों को जोड़ा गया है, जिसकी वजह से क्रिकेट का यह खेल पहले से और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है. आइए हम आपको बीबीएल के कुछ नए नियमों के बारे में जानते हैं.
मार्वेल स्टेडियम की छत पर मारने का नियम
ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी छत लगभग आधी मैदान के ऊपर भी बनी हुई है. इस वजह से कई बार ऊंची गेंद छत से टकराकर सीमा रेखा के पार नहीं जा पाती. इस स्टेडियम का नाम मार्वेल स्टेडियम है. बीबीएल के पिछले सीज़न दो बल्लेबाजों को इस स्टेडियम की छत पर गेंद मारने पर छक्का मिला था, जिसके बाद थोड़ा विरोध और विवाद देखने को मिला था.
बीबीएल के 13वें सीज़न में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस विवाद का निपटारा कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए नियम के मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज मार्वेल स्टेडियम की छत पर गेंद मारेगा, तो अगर अंपायर को लगेगा कि वह शॉट छक्का जा सकता था, तो अंपायर्स उसे छक्का दे देंगे, और अगर अंपायर को लगेगा कि गेंद छक्के के लिए नहीं जा सकती थी, तो वह गेंद डेड बॉल दे दी जाएगी.
सिर्फ स्टंप आउट को ही चेक करेंगे थर्ड अंपायर
इसके अलावा बीबीएल के इस सीज़न में एक और नियम में बदलाव किया गया है. अगर फील्डिंग टीम किसी बल्लेबाज के लिए स्टंप आउट की अपील करेगी, तो थर्ड अंपायर सिर्फ स्टंप आउट के विकल्प को ही चेक करेगा. उसके अलावा आउट होने की अन्य किसी संभावनाओं को उस रेफरल के जरिए चेक नहीं किया जाएगा. अगर कप्तान को उसी गेंद के लिए स्टंप के अलावा किसी भी तरीके से आउट होने की अपील या रिव्यू चेक कराना है, तो उसके लिए फील्डिंग टीम के कप्तान को अपने डीआरएस का इस्तेमाल करना होगा.
अभी तक हमेशा ऐसा होता था कि स्टंप आउट की अपील करने के बाद साइड अंपायर्स थर्ड अंपायर को रेफर करते थे, और थर्ड अंपायर स्टंप आउट होने के साथ-साथ एलबीडब्लू जैसी आउट होने की अन्य संभावनाओं को भी चेक करते थे. इससे फील्डिंग टीम का डीआरएस बच जाता था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब इस नियम में बदलाव करते फील्डिंग कप्तानों को एक नई टेंशन दे दी है.
थर्ड अंपायर हर गेंद पर चेक करेंगे नो बॉल
बीबीएल के 13वें सीज़न में एक और नया नियम जोड़ा गया है, जो पुरुष के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले से ही चलता आ रहा है. अब हर मैच के दौरान थर्ड अंपायर हर गेंद पर गेंदबाजों के पैरों पर नज़र रखेंगे. अगर कोई गेंदबाज नो बॉल करता है, तो उसकी सूचना तुरंत फील्ड अंपायर को दी जाएगी, जिसके बाद फील्ड अंपायर उस गेंद को नो बॉल करार देगा, और उसकी अगली गेंद फ्री हिट हो जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)