Year Ender 2022: क्रिकेट में टेस्ट को सबसे ऊंचा दर्जा दिया जाता है. इस फॉर्मेट मे आपको बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों का भी बराबर का दबदबा देखने को मिलता है. कई बार तो गेंदबाज़ ही पूरा मैच पलट देते हैं. इस साल अब तक कई गेंदबाज़ों ने टेस्ट में अपना जलवा बिखेरा है. इसमें अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा नंबर वन पर रहे हैं. उन्होंने इस साल अब तक टेस्ट में सर्वाधिक विकेट अपने नाम किए हैं. आइए जानते हैं कौन 2022 में टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज़.


1 कगीसो राबाडा


अब तक 2022 में सर्वाधिक टेस्ट विकटे लेने के माले में कगीसो रबाडा नंबर पर वन पर मौजूद हैं. उन्होंने अब तक 8 मैचों की 14 पारियों में 20.04 की औसत से 45 विकेट अपने नाम किए. 


2 नाथन लियोन


ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन 2022 में टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 10 मैचों की 17 पारियों में 29.18 की औसत से कुल 43 विकेट अपने नाम किए हैं. 


3 जैक लीच


इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच 2022 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के माले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने अब तक 14 मैचों की 23 पारियों में 39.44 की औसत से 43 विकेट झटके हैं. 


4 स्टुअर्ट ब्राड


इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्राड अब तक इस साल 9 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 25.75 की औसत से 40 विकेट चटका चुके हैं. 


5 जेम्स एंडरसन


इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन अब तक इस साल टेस्ट क्रिकेट में 19.80 की औसत से 36 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 


6 मार्को जेनसन


अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ मार्को जेनसन अब तक 2022 में टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज़ी करते हुए 35 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने 7 मैचों की 12 पारियों में यह विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका औसत 17.02 का रहा है.


7 पैट कमिंस


ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस 2022 में अब तक टेस्ट क्रिकेट में 35 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने 9 मैचों की 15 पारियों में 21.02 की औसत यह विकेट झटके हैं. 


8 मिचेल स्टार्क 


बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ अब तक 2022 में 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 27.59 की औसत से 32 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 


9 प्रभात जयसूर्या


श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या अब तक इस साल टेस्ट क्रिकेट में 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने यह विकेट महज़ 3 मैचों की 6 पारियों में 20.37 की औसत से चटकाए हैं. 


10 अल्जारी जोसेफ


वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ 2022 में अब तक 7 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 30.85 की औसत से 27 विकेट अपने नाम किए हैं.