2022 Test Cricket top-5 run scorer: क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट को सबसे ऊंचा दर्जा हासिल है. इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट ज़रूर खेले. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कुल 12 देशों को टेस्ट खेलने का दर्जा दिया है, जिन्हें फुल मेंबर्स कहा जाता है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक एक से बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाज़ हैं. वहीं इस साल भी इस फॉर्मेट में कई शानदार बल्लेबाज़ देखने को मिले हैं, इसमें इंग्लिश बल्लेबाज़ जो रूट अब तक 2022 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में नंबर वन पर मौजूद हैं. आइए जानते हैं अब तक 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़.


1 जो रूट


इंग्लिश बल्लेबाज़ जो रूट इस साल टेस्ट क्रिकेट में अलग ही लय में दिखाई दिए हैं. इस साल उनके बल्ले से कुल 5 शतक और दो अर्धशतक निकले हैं. इसमें 176 रन उनका हाई स्कोर रहा है. रूट ने 2022 में अब तक कुल 13 मैचों की 24 पारियों में 50.90 की औसत से 1069 रन बनाए हैं. 


2 जॉनी बेयरस्टो


इंग्लैंड के ही बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो इस मामले में नंबर दो पर मौजूद हैं. उन्होंने अब तक इस साल 10 मैचों की 19 पारियों में 66.31 की औसत से 1061 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और एक अर्धशतक शामिल है. इसमें उनका हाई स्कोर 162 रनों का रहा है. 


3 उस्मान ख्वाजा


ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा इस साल अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में नंबर तीन पर मौजूद हैं. उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 85.80 की औसत से 1021 रन बनाए हैं. यह औसत सभी पांच बल्लेबाज़ों में सबसे ज़्यादा है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 160 रनों का है. 


4 मार्नस लाबुशेन


हाल ही में टेस्ट क्रिकेट रैकिंग में नंबर वन पर आने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन इस साल अब तक टेस्ट में सर्वाधिक रनों के मामले में नंबर चार पर मौजूद हैं. उन्होंने अब तक 9 मैचों की 15 पारियों में 62.07 की औसत से 807 रन बनाए हैं. इसमें उनके 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 204 रनों का रहा है, जो हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में बनाया था. 


5 बाबार आज़म


पाकिस्तानी कप्तान बाबार आज़म भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार लय में दिखाई दिए हैं. उन्होंने अब 6 मैचों की 11 पारियों में 72.81 की औसत 801 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 196 रनों का रहा है. 


 


 


 


ये भी पढ़ें...


रोहित-विराट समेत शिखर धवन के फॉर्म ने वनडे में बढ़ाई चिंता, बीते 3 साल में ऐसा रहा इन धुरंधरों का प्रदर्शन