टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले टॉप-5 भारतीय खिलाड़ी, जानिए कितने नंबर पर हैं सचिन और कोहली
Most Man of The Match in Test for India: भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अभी तक सबसे ज़्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है.
Most Man Of The Match In Test Cricket For India: भारतीय टेस्ट टीम बीते कुछ वक़्त से काफी खराब फॉर्म में दिखाई दी है. टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपयिनशिप का फाइनल गंवाया था. टीम इंडिया इससे पहले यानी 2021 के टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची थी, वहां टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. वहीं आइए जानते हैं अब तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सबसे ज़्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड किसने जीते हैं.
सचिन तेंदुलकर: भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. दिग्गज तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 14 ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब जीते हैं.
राहुल द्रविड़: लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ शामिल हैं. द्रविड़ ने अपने करियर में 163 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता है.
विराट कोहली: लिस्ट में मौजूदा भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. कोहली अब तक अपने करियर में 109 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें वे 10 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
अनिल कुंबले: पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले भारत के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने की लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. करियर में 132 टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गज कुंबले 10 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ बने हैं.
आर अश्विन: मौजूदा स्पिनर आर अश्विन टीम इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने के मामले में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. अश्विन अब तक अपने करयिर में 92 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें वे 9 ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्याद ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर- 14
- राहुल द्रविड़- 11
- विराट कोहली- 10
- अनिल कुंबले- 10
- आर अश्विन- 09
ये भी पढ़ें...
जानिए कौन हैं आबिद मुश्ताक, जिन्हें कहा जाता है जम्मू-कश्मीर का रवींद्र जडेजा