Top-5 Players To Score Most ODI Runs Since World Cup 2019: टीम इंडिया ने क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी शुरू कर दी है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत अपने नाम की थी. भारतीय टीम को पिछले वनडे वर्ल्ड (2019) में सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं आइये जानते हैं 2019 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक किन 5 बल्लेबाज़ों ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं और विराट कोहली किस नंबर पर हैं.
1- शाई होप (वेस्टइंडीज़)
वनडे में वेस्टइंडीज़ की कप्तानी वाली करने वाले शाई होप 2019 वनडे वर्ल्ड कप से लेकर अब तक 55 वनडे पारियों में सबसे ज़्यादा 2419 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका बैटिंग औसत 52.28 का रहा है. हालांकि वेस्टइंडीज़ इस बार विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी.
2- बाबर आज़म
लिस्ट मे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. बाबर 2019 वनडे वर्ल्ड कप से अब तक 28 वनडे पारियों में 72.15 की शानदार औसत से 1876 रन स्कोर कर चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं.
3- निकोलस पूरन
लिस्ट में वेस्टइंडीज़ के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ निकोलस पूरन तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. पूरन 2019 वर्ल्ड कप से अब तक 49 वनडे पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 38.47 की औसत से 1616 रन बनाए हैं. इस बीच पूरन ने टी20 इंटरनेशनल और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में भी जमकर धमाल मचाया है.
4- विराट कोहली
लिस्ट में विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. कोहली इस लिस्ट में इकलौते भारतीय बल्लेबाज़ हैं. कोहली ने वर्ल्ड कप 2019 से लेकर अब तक 37 वनडे पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 46.05 की औसत से 1612 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकल हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 166* रहा है.
5- पॉल स्टर्लिंग
टॉप-5 की लिस्ट में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग आखिरी नंबर पर मौजूद हैं. आयरिश खिलाड़ी ने 2019 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक 38 वनडे पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 42.16 की औसत से 1560 रन जोड़े हैं.
ये भी पढ़ें...