स्मिथ-वॉर्नर और कमिंस समेत ये शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे से अपना नाम ले सकते हैं वापस, जानिए क्या है वजह
इन सात खिलाड़ियों में पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, केन रिचर्डसन और झाय रिचर्डसन शामिल हैं. ये सातों शीर्ष खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों में कई टूर्नामेंट के लिए बायो बबल में रहे हैं.
![स्मिथ-वॉर्नर और कमिंस समेत ये शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे से अपना नाम ले सकते हैं वापस, जानिए क्या है वजह These top Australian players including steve Smith david Warner and pat Cummins can withdraw their names from West Indies tour, know what is the reason स्मिथ-वॉर्नर और कमिंस समेत ये शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे से अपना नाम ले सकते हैं वापस, जानिए क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/439f58bca5db0b32964c51108040cb18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है. जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टीम 28 जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होगी. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, जानकारी मिली है कि ऑस्ट्रेलिया के सात शीर्ष खिलाड़ी बायो बबल के कारण वेस्टइंडीज दौरे से हट सकते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, इन सात खिलाड़ियों में पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, केन रिचर्डसन और झाय रिचर्डसन शामिल हैं. ये सातों शीर्ष खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों में कई टूर्नामेंट के लिए बायो बबल में रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया को 09 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है. इसके बाद 20 जुलाई से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी.
टी20 सीरीज़ के सभी मैच सेंट लूसिया में खेले जाएंगे, वहीं वनडे सीरीज़ के सभी मैच बारबाडोस में खेले जाएंगे.
गौरतलब है कि ऑलराउंडर डेनियल सैम्स जो आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आए थे, उन्होंने पहले ही मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर खुद को वेस्टइंडीज दौरे के लिए अनुपलब्ध बताया था.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के जो खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे से वापस हटना चाह रहे हैं, वे सभी आईपीएल 2021 में खेले थे, जिसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. ये सभी खिलाड़ी मालदीव में 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहने के बाद घर पहुंचे थे.
ऑस्ट्रेलिया टीम का काफी व्यस्त कार्यक्रम है. उसे विंडीज दौरे से लौटने के बाद बांग्लादेश का दौरा करना है. इसी बीच यूएई में आईपीएल 2021 के शेष मुकाबलों का आयोजन भी होना है. हालांकि, तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स के साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक से पहले ही कह चुके हैं कि वह आईपीएल 2021 के बाकी 31 मैचों में नहीं खेलेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)