एक्सप्लोरर
'पहले वो मुझे पांडा कहते थे अब माचो कहते हैं', RCB से ड्रॉप होकर दुख हुआ था: सरफराज खान
सरफराज ने कहा कि मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से साल 2016 में ड्रॉप हो गया था कारण था फिटनेस. विराट कोहली ने सीधे कहा था कि मेरे स्किल्स अच्छे हैं लेकिन अगले लेवल पर जाने के लिए मेरा फिटनेस टॉप नहीं है.
!['पहले वो मुझे पांडा कहते थे अब माचो कहते हैं', RCB से ड्रॉप होकर दुख हुआ था: सरफराज खान they called me panda now they call me macho was hurt when rcb dropped me 'पहले वो मुझे पांडा कहते थे अब माचो कहते हैं', RCB से ड्रॉप होकर दुख हुआ था: सरफराज खान](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/01/SARFARAZ-KHAN.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सरफराज खान अभी सिर्फ 22 साल के हैं लेकिन उनके करियर में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. उन्हें मुंबई का अगला स्टार बल्लेबाज कहा जाता था लेकिन उनका करियर उस तरह नहीं रहा. इसके बाद वो उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलने लगे जहां उनका करियर ग्राफ और नीचे चला गया.
इसके बाद वो वापस मुंबई आए और उन्होंने अब रणजी ट्रॉफी में यूपी के खिलाफ ही तीहरा शतक जड़ कर इतिहास रच दिया जिससे अब ये कहा जा रहा है कि उन्हें ब्रेक मिल सकता है. तीहरे शतक के बाद सरफराज ने कहा कि मुंबई के तीहरे शतक के क्लब में जुड़ कर काफी खुशी हो रही है जिसमें पहले ही सचिन, सुनील और वसीम जैसे लेजेंड बल्लेबाजों का नाम शामिल है.
फिटनेस को लेकर ये कहा जा रहा था कि इसकी वजह से ही उन्हें बैंगलोर की आईपीएल टीम से ड्रॉप किया गया क्योंकि विराट कोहली सभी को फिट और टॉप लेवल क्रिकेट खेलना चाहते थे. जिसके बाद अब उनकी फिटनेस में भी बदलाव देखने को मिला है.
सरफराज ने कहा, ''मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से साल 2016 में ड्रॉप हो गया था कारण था फिटनेस. विराट कोहली ने सीधे कहा था कि मेरे स्किल्स अच्छे हैं लेकिन अगले लेवल पर जाने के लिए मेरा फिटनेस टॉप नहीं है. मुझे पता था कि मुझे फिट होना है इसलिए मैं काफी दौड़ा, कार्डियो किया. मैंने मीठा खाना छोड़ दिया और अपने डायट में बदलाव किए. मैं ये नहीं कहूंगा कि मैंने सबकुछ फिटनेस को मान लिया लेकिन हां मैंने अपने डायट में बदलाव किए.''
सरफराज ने आगे कहा कि इन सब चीजों के बाद मेरी फिटनेस बेहतर हुई और मैंने रन बनाने भी शुरू किए. इससे पहले सब मुझे पांडा बुलाते थे क्योंकि मैं ज्यादा खाता था लेकिन अब सब मुझे माचो बुलाने लगे हैं. कई लोगों ने मेरा ये निकनेम भी रख दिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion