former Australia cricketer: करीब 15 महीने पहले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को किडनैप किया गया था और बाद में उन्हें सिडनी में रिहा भी कर दिया था. इस भयावह घटना ने विश्व क्रिकेट को हिलाकर रख दिया था. क्रिकेटर को न सिर्फ अगवा किया गया बल्कि पीटा भी गया और कार में फेंक दिया गया. अब 15 महीने बाद पहली बार स्टुअर्ट मैकगिल ने भयावह घटना के के बारे में खुलकर बात की है.


14 अप्रैल को हुई थी घटना
यह घटना 14 अप्रैल को हुई थी और अपहरण के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनमें से एक क्रिकेटर की साथी मारिया ओ'मेघेर का भाई है. हालांकि मामला अगले साल अक्टूबर से पहले अदालत में नहीं जाएगा और इसलिए मैकगिल को सेन डब्ल्यूए ब्रेकफास्ट पर अपने इंटरव्यू के दौरान घटना के कुछ विवरणों को रोकना पड़ा.


मुझे कार में बिठा कर ले गए
स्टुअर्ट मैकगिल ने इंटरव्यू में बताया, "मैं कार में नहीं जाना चाहता था, मैंने उनसे दो बार कहा, 'मैं कार में नहीं जा रहा हूं,' लेकिन फिर यह स्पष्ट हो गया कि वे सशस्त्र थे और उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि आप शामिल नहीं हैं , हम बस चैट करना चाहते हैं, 'फिर उन्होंने मुझे कार में बिठाया और मैं डेढ़ घंटे तक कार में रहा.


नहीं पता था मैं कहां हूं
1998 और 2008 के बीच ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले 51 वर्षीय क्रिकेटर ने खुलासा किया कि उन्हें स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन कार रुकने के बाद उन्हें पीट गया और उन्हें वहीं फेंक दिया गया. उन्होंने बताया कि "मुझे नहीं पता था कि हम कहां थे, मुझे नहीं पता था कि हम कहां जा रहे थे और मैं डर गया था. उन्होंने कपड़े उतारकर मुझे पीटा, धमकाया और बाद में छोड़ दिया. 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: जब रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक से कहा था तुम में अभी क्रिकेट बचा है, अब वायरल हुई पुरानी चैट


Deepak Chahar Dance Video: दीपक चाहर ने जया भारद्वाज संग किया डांस, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात