Mohammad Hafeez: इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग 2023 खेला जा रहा है. लीग के बीच में पाकिस्तान से बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज़ के घर चोरी हो गई है. चोरों ने हफीज़ के घर रखी विदेशी करेंसी पर हाथ साफ किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरो ने हफीज़ के घर से लगभग 55 लाख 78 हज़ार पाकिस्तानी रुपए चुराए हैं.
पूर्व कप्तान की गैरमौजूदगी में हुआ हमला
ये घटना तब हुई, जब मोहम्मद हफीज़ और उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थे. पुलिस जांच की मानें तो चोरों ने बीते रविवार और सोमवार की आधी रात के बीच मोहम्मद हफीज़ के घर पर हमला बोला. लुटेरों ने हफीज़ के घर से 20 हज़ार डॉलर (लगभग 55 लाख 78 हज़ार पाकिस्तानी रुपए) उड़ा दिए. पूर्व कप्ताव के चाचा ने शाहिद इकबाल ने इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई.
पीएसएल खेल रहे हैं मोहम्मद हफीज़
3 जनवरी 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मोहम्मद हफीज़ इन दिनों पीएसएल खेल रहे हैं. हफीज़ क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा हैं. लीग के 25वें मैच में पेशावर ज़ल्मी के खिलाफ मोहम्मद हफीज़ ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाने में मदद की थी. उन्होंने 18 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 227.78 का रहा था.
ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
वहीं हफीज़ के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें, उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 37.65 की औसत से 3652 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 10 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा, वनडे में उन्होंने 11 शतक और 38 अर्धशतकों की बदौलत 6614 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 26.46 की औसत और 122.04 के स्ट्राइक रेट से 2514 रन बनाए हैं.
ये भी पढे़ं...
Hardik Pandya: टेस्ट में फिर वापसी कर सकते हैं हार्दिक पांड्या, WTC फाइनल से पहले बीसीसीआई करेगी बात