नागपुर: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव के नागपुर स्थित घर में कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक उमेश यादव के घर से 45000 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन की चोरी हुई है.
पुलिस ने बताया कि यह घटना कल रात सात से नौ बजे के बीच हुई जब यादव परिवार के लोग घर में नहीं थे. इंस्पेक्टर बीआर खंडाले ने बताया कि उमेश का यहां लक्ष्मीनगर क्षेत्र में एक इमारत के नौवें तल पर फ्लैट है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नियंत्रण कक्ष को सुबह लगभग साढ़े तीन बजे चोरी की सूचना मिली.’’ चोर एक खिड़की को तोड़कर क्रिकेटर के घर में घुसे थे. पुलिस को संदेह है कि इमारत के आठवें तल पर मरम्मत का काम कर रहे दो मजदूर चोरी में शामिल हो सकते हैं.
खंडाले ने बताया कि इनमें से एक को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया गया है.