Tanvir Ahmed Slamed Waqar Younis And Pakistan Selection Committee: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जानी है. इस टेस्ट सीरीज़ के लिए बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी. पाकिस्तान की सिलेक्शन कमेटी ने सीरीज़ के पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड में दो बड़े बदलाव किए, जिसे देख टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ तनवीर अहमद भड़क गए. तनवीर अहमद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के एडवाइजर वकार यूनुस को भी नहीं बख्शा. 


दरअसल सीरीज़ के पहले टेस्ट के स्क्वाड से लेग स्पिनर अबरार अहमद और बल्लेबाज़ कामरान गुलाम को रिलीज़ कर दिया गया था. तनवीर अहमद सिलेक्शन कमेटी के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दिए. उन्होंने सिलेक्शन कमेटी को थर्ड क्लास बता दिया. 


तनवीर अहमद ने एक्स पर लिखा, "देखा आप लोगों ने वकार यूनुस और सिलेक्शन कमेटी की वजह से अबरार अहमद और कामरान गुलाम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से हटा दिया गया. पाकिस्तान की रही-सही क्रिकेट वकार यूनिस बर्बाद करेगा."


उन्होंने एक दूसरी पोस्ट में लिखा, "शर्मा आनी चाहिए थर्ड क्लास सिलेक्शन कमेटी को जिसने अबरार को और कामरान गुलाम को टीम से ड्रॉप किया है. कहां है ये वकार यूनुस जो बड़ा लेजेंड बनता फिरता है. कैसे यह दोनों ड्रॉप हुए?" 






पहले टेस्ट से अबरार अहमद और कामरान गुलाम को किया गया रिलीज


गौरतलब है कि अबरार अहमद और कामरान गुलाम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए चुना गया था. फिर रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी कर अबरार और कामरान को स्क्वॉड से रिलीज करने की जानकारी साझा की. 


प्रेस रिलीज़ में कहा गया कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान टीम पेस अटैक के साथ उतरेगी, जिसको ध्यान में रखते हुए अबरार अहमद को रिलीज़ कर दिया गया और वह बांग्लादेश ए के खिलाफ होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में पाकिस्तान शाहीन्स के लिए खेलेंगे. वहीं कामरान गुलाम को दूसरे मुकाबले के लिए पाकिस्तानी शाहीन्स का कप्तान बना दिया गया. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: ईशान किशन की रेड बॉल क्रिकेट में शानदार वापसी, आखिरी ओवर में तूफानी छक्कों से दिलाई जीत