Shivam Dube: अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और बड़े-बड़े छक्के लगाने की वजह से सुर्खियों में बने शिवम दुबे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ही शिवम दुबे को लेकर यह खुलासा किया है. दरअसल, शिवम अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में दमदार अर्धशतक जड़कर चर्चा में बने हुए हैं. फैंस 2024 टी20 वर्ल्ड कप टीम में उन्हें चुनने की मांग कर रहे हैं. दुबे की खासियत यह है कि वह तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं. 


पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने दावा किया है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शिवम दुबे को शॉर्ट गेंद पर बड़े शॉट्स नहीं खेलने की सलाह दी थी. यही वजह है कि शिवम दुबे आईपीएल 2023 में दमदार प्रदर्शन कर सके और अब भारत के लिए भी तेजी से रन बना रहे हैं. 


अभिनव मुकुंद ने कहा, "एमएस धोनी ने शिवम दुबे से बातचीत की थी. धोनी ने कहा था कि तुम्हें कोई बड़ा काम नहीं करना है. बस शॉर्ट गेंद पर बड़े शॉट नहीं खेलने हैं." पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि उन्हें एक साथी ने यह जानकारी दी. 


पहले टी20 में 60 और दूसरे टी20 में नाबाद 63 रन बनाने वाले शिवम दुबे मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते हैं. शिवम दोनों ही मैचों में भारत की जीत के नायक रहे. उन्होंने दोनों ही मैचों में एक-एक विकेट भी चटकाया. 


शिवम दुबे ने माही को दिया था सफलता का श्रेय 


दमदार प्रदर्शन के बाद शिवम दुबे ने खुद कहा था, "इसके श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी भाई को जाता है. माही भाई ने मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर निकाला. उन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया. उन्होंने मुझ पर पूरा भरोसा दिखाया. स्टीफन फ्लेमिंग और माइक हसी ने भी मुझपर भरोसा किया."


यह भी पढ़ें-


IND vs AFG: शुभमन गिल की होगी वापसी और संजू सैमसन को मिलेगा मौका? तीसरे टी20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन