नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में 3 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का मानना है कि टीम इंडिया को डेविड वॉर्नर की गैर मौजूदगी का फायदा मिला. इसी वजह से तीसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया. वार्नर चोट के चलते सीरीज के तीसरे वनडे से बाहर हो गए थे.
आखिरी मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 303 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे वह हासिल नहीं कर सकी. इससे पहले दोनों वनडे में मेजबान टीम के लिए वार्नर और कप्तान आरोन फिंच ने शतकीय साझेदारी की थी. आस्ट्रेलियाई टीम पहली बार इस सीरीज में शतकीय साझेदारी नहीं कर पाई.
सीरीज के अपने पहले मैच में खेलने उतरे ठाकुर ने 51 रन देकर तीन विकेट लिए. भारतीय टीम ने बुधवार को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया को 13 रनों से मात दे सम्मानजनक जीत के साथ सीरीज का अंत किया.
शुरूआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम करने वाली आस्ट्रेलिया ने 2-1 की स्कोरलाइन के साथ वनडे सीरीज अपने नाम की. ठाकुर ने माना कि वार्नर की गैर मौजूदगी से उनकी टीम को मनोवैज्ञानिक फायदा मिला.
उन्होंने मैच के बाद कहा, "ईमानदारी से कहूं, तो वार्नर ने होने से हमारे पास उन्हें बैकफुट पर धकेलने का मौका था. हमने वैसा ही किया. इस जीत से हमें टी-20 सीरीज में लय हासिल करने में मदद मिलेगी." दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुक्रवार से शुरू होगी.