इन दिनों देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर दो गुट बनते दिखाई दे रहा है. एक तरफ वो लोग हैं दो इसका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वो लोग जो इसका विरोध कर रहे हैं. कई विदेशी हस्तियों ने भी किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया. उन्हीं में से एक नाम मशहूर पॉप सिंगर रिहाना का है.


रिहाना के किसानों का समर्थन करने के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज मोंटी पनेसर ने उनका इंटरव्यू लेने की इच्छा जाहिर की है. मोंटी पनेसर ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि वह रेडियो के लिए अपने शो द फुल मोंटी में रिहाना का किसानों के मुद्दे पर इंटरव्यू लेना चाहते हैं.





बता दें कि रिहाना ने मंगलवार को आंदोलन से संबंधित एक खबर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?'' रिहाना ने इसके साथ #FarmersProtest का इस्तेमाल किया.


कौन हैं रिहाना


रिहाना हॉलीवुड की पॉप सिंगर हैं और एक्ट्रेस हैं. रिहाना के ट्विटर पर 100 मिलियन फॉलोवर्स हैं. ट्विटर पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों में रिहाना 100 मिलियन फॉलोवर्स के साथ चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 'Don't stop the music', 'Love the way you lie', 'Umbrella' जैसे कई बड़े हिट्स दिए हैं.


रिहाना एक्ट्रेस भी हैं. वो हॉलीवुड फिल्म बैटलशिप और 'Ocean's 8' जैसी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. 32 साल की रिहाना का अपना फैशन ब्रांड भी है जिसका नाम Fenty है.


2019 में फोर्ब्स ने रिहाना को सबसे धनी म्यूजिशियन बताया था. फोर्ब्स के मुताबिक रिहाना की कुल संपत्ति 600 मिलिनय डॉलर (4400 करोड़) है. ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने कोई ऐसा ट्वीट किया है. रिहाना ऐसे मुद्दों पर ट्वीट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने म्यांमार में सेना के कब्जे को लेकर भी ट्वीट किया था.