RECORD: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रनों के लिहाज़ से भारत की सबसे बड़ी जीत
नई दिल्ली: अजिंक्य रहाणे के शतक के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से भारत ने वर्षा से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां वेस्टइंडीज को 105 रन से हरा दिया.
बारिश के कारण दो घंटे के विलंब से शुरू हुए मैच को 43 ओवर का कर दिए गया जिसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 310 रन बनाए. रहाणे ने 104 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेलने के अलावा शिखर धवन(63) के साथ पहले विकेट के लिए 114 जबकि कप्तान विराट कोहली(87) के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम लेग स्पिनर कुलदीप यादव(50 रन पर तीन विकेट) और भुवनेश्वर कुमार(नौ रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 205 रन ही बना सकी जिससे भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वेस्टइंडीज़ में रनों(105) के लिहाज़ से ये भारत की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले साल 2013 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ में 102 रनों से जीत दर्ज की थी.
भारतीय टीम साल 1982/83 से वेस्टइंडीज़ के दौरे पर खेलने जा रही है. लेकिन कभी भी उसने रनों के लिहाज़ से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इतनी बड़ी जीत दर्ज नहीं की.