साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. इसके साथ ही भारतीय टीम में पहली बार एक साथ दो भाईयों की जोड़ी को शामिल किया गया है. यह जोड़ी है हार्दिक-क्रुणाल (पंड्या ब्रदर्स) और दीपक-राहुल (चहर ब्रदर्स) की.


इससे पहले भी भाईयों की जोड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब एक साथ दो भाईयों की जोड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. हार्दिक और क्रुणाल जहां सगे भाई है तो वहीं दीपक राहुल के चचेरे भाई लगते हैं.


राहुल ने हाल ही वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. हालांकि उनके भाई दीपक साल 2018 से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं. दीपक भारतीय टीम के लिए एक वनडे और दो टी-20 मैचों में मैदान पर उतरे हैं जबकि राहुल को एक टी-20 मुकाबले में मौका मिला है.


वहीं पंड्या ब्रदर्स की बात करें तो हार्दिक ने अपने दमदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में अपनी स्थिति मजबूत कर चुके हैं. हार्दिक कई अहम मौकों पर भारतीय टीम को गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी मुश्किल से उबारा है. मौजूदा समय में हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम का सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर माना जाता है. हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर हार्दिक को आराम दिया गया था लेकिन उनके भाई क्रुणाल भारतीय टीम में शामिल थे.


साल 2016 में डेब्यू करने वाले हार्दिक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. हार्दिक अबतक कुल 11 टेस्ट, 54 वनडे और 38 टी-20 मैच खेल चुके हैं.


वहीं हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल ने साल 2018 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया. क्रुणाल भारतीय टीम में अबतक सिर्फ टी-20 फॉर्मेट में ही खेलने का मौका मिला है और 14 मैचों में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है.


हालांकि अब देखना यह होगा की भारतीय टीम के अंतिम-11 में दोनों में से किस भाई की जोड़ी को खेलने का मौका मिलता है.

भारतीय टीम की 'ब्रदर्स हिस्ट्री'


हार्दिक-क्रुणाल और दीपक-राहुल की जोड़ी के अलावा भी भाईयों की जोड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसमें सबसे मशहूर नाम इरफान और यूसुफ पठान का है.


एक गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में इरफान पठान का आगाज शानदार रहा लेकिन समय के साथ वह अपनी लय खोते चले गए जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें दरकिनार कर दिया. इरफान कई महत्वपूर्ण सीरीज में भारत  को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. भारत के लिए इरफान 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेल चुके हैं.


वहीं इरफान के मुकाबले यूसुफ का करियर कुछ खास नहीं रहा. यूसुफ एक विस्फोटक ऑलराउंडर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किए गए थे लेकिन कुछ पारियों को छोड़ दें तो वह बेअसर साबित हुए.


यूसुफ ने 57 वनडे और 22 टी-20 मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.


इरफान-यूसुफ के अलावा मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ की जोड़ी भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.