नई दिल्ली/कोलकाता: कुलदीप यादव (54-3) की हैट ट्रिक और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में गुरुवार को 50 रनों से हरा दिया. भारत ने ईडन गरडस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली (92) और अजिंक्य रहाणे (55) के मदद से आस्ट्रेलिया के सामने 253 रनों का अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य रखा था. लेकिन, आस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर स्पिन के जाल में फंस गई और 43.1 ओवरों में 202 रन ही बना सकी.
कुलदीप ने 33वें ओवर की दूसरी, तीसरी, और चौथी गेंद पर मैथ्यू वेड (2) एश्टन अगर (0) और पैट कमिंस (0) को आउट कर अपनी हैट ट्रिक पूरी की और मेहमानों की हार तय कर दी. उनकी हैट ट्रिक के बाद आस्ट्रेलिया का स्कोर 148 रनों पर आठ विकेट था. वह वनडे में भारत के लिए हैट ट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले चेतन शर्मा ने 1987 में नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ और पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1991 में श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर हैट ट्रिक ली थी.
हैट ट्रिक का बड़ा कमाल करने के बाद कुलदीप यादव ने कहा, 'मैंने कभी ऐसा सपना नहीं देखा था. शुरुआत में मैं थोड़ा संघर्ष कर रहा था. यह क्रिकेट है, जहां पर कुछ भी हो सकता है. पिछले मैच में मेरी गेंद पर तीन छक्के पड़े थे, जिससे काफी कुछ सीखने को मिला.'
कुलदीप यादव ने अपने इस शानदार प्रदर्शन और हैट-ट्रिक का श्रेय एमएस धोनी को देते हुए कहा, 'माही भाई से पूछा कि कैसी गेंदें करूं, तो उन्होंने कहा कि तुझे जैसा लगता है, वो डाल. यह मेरे लिए विशेष है, जिसने मैच का रुख पलट दिया.' कुलदीप यादव ने इस क्षण को गर्व का पल बताया.
इस जीत के साथ भारत की टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है.