Sarfaraz Khan: इन कारणों से टीम इंडिया से दूर हैं सरफराज़ खान, इंटरनेशनल डेब्यू के लिए करना होगा और इंतज़ार
Indian Cricket Team: घरेलू क्रिकेट से सुपरस्टार सरफराज़ खान को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है. अब रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि क्यों उन्हें नेशनल टीम से दूर रखा गया है.
![Sarfaraz Khan: इन कारणों से टीम इंडिया से दूर हैं सरफराज़ खान, इंटरनेशनल डेब्यू के लिए करना होगा और इंतज़ार This is why Sarfaraz Khan is Unlikely To Get India Call Up Anytime Soon know details Sarfaraz Khan: इन कारणों से टीम इंडिया से दूर हैं सरफराज़ खान, इंटरनेशनल डेब्यू के लिए करना होगा और इंतज़ार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/1876328004bca380b79ba79a80d0c9a71687841605155582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Cricket Team, Sarfaraz Khan: मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले स्टार बल्लेबाज़ सरफराज़ खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. फर्स्ट क्लास के सुपरस्टार सरफराज़ को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. सरफराज़ को टीम शामिल न करने पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के चयनकर्ताओं की आलोचना की है. अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सरफराज़ को जल्द ही टीम इंडिया के लिए नहीं चुना जाएगा.
सरफराज़ को टीम इंडिया में न चुनने की कई वजह बताई गई हैं. इसमें फिटनेस और मैदान के बाहर आचरण से लेकर कई बातें शामिल हैं. वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए यशस्वी जयासवाल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे युवा बल्लेबाज़ों टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन सरफराज़ को नेशनल टीम में शामिल होने के लिए अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए इस बात को समझाया कि आखिर क्यों सरफराज़ को टीम में शामिल नहीं किया गया और आगे भी उन्हें इंतज़ार करना होगा. अधिकारी ने कहा, “ज़रा इस बारे मे सोचिए. सरफराज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में भी क्यों नहीं थे? सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जसीवाल दो रिजर्व खिलाड़ी थे क्योंकि रुतुराज ने अपनी शादी के चलते नाम वापस ले लिया था.”
रिपोर्ट में बताया गया कि रुतुराज गायकवाड़ को रहाणे के रिजर्व में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ चुना गया. अगर रहाणे फेल होते हैं, तो गायकवाड़ को मौका दिया जाएगा. इसके अलावा टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर इन दिनों अपनी इंजरी से चलते टीम से बाहर हैं.
अय्यर के टीम में आते ही सरफराज़ खान के लिए चांस और भी कम हो जाएंगे. वहीं दिलीप ट्रॉफी में शामिल होने वाले सूर्यकुमार यादव की भी सरफराज़ खान से पहले टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है. इन्हीं कारणों के चलते सरफराज़ खान को भारतीय टीम में शामिल होने के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)