आईपीएल सीजन-12 का 22वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया लेकिन दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
दरअसल आईपीएल में यह दूसरा मौका था जब एक साथ तीन अफगानी खिलाड़ी एक ही मैच में खेल रहे थे. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब रहमान अलग-अलग टीमों से खेल रहे थे.
राशिद खान और मोहम्मद नबी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं, वहीं मुजीब पंजाब के लिए.
इससे पहले साल 2018 में हैदराबाद और पंजाब के ही बीच खेले गए मैच में एक साथ तीन अफगानी खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे. हालांकि इस मैच में हैदराबाद को जीत मिली थी.
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 20 रन खर्च कर एक विकेट भी लिए.
वहीं पंजाब की ओर से मुजीब ने चार ओवर की गेंदबाजी में 34 रन देकर जॉनी बेयरेस्टो जैसे खतरनाक बल्लेबाज को आउट किय.
हालांकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी इस मैच में महंगे साबित हुए और 3.5 ओवर में 42 लुटा दिए जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.