भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज ट्विटर पर एक पोस्ट जरिए घोषणा की कि वह 17 अक्टूबर से खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि, वह वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. विराट कोहली ने बताया कि वर्कलोड को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया. कोहली के इस फैसले से उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी खुश लग रही हैं. दरअसल, उन्होंने अनुष्का ने कोहली के उस पोस्ट की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और साथ ही उसमें दिल का सिंबल भी लगाया.
32 साल के विराट कोहली ने अपने ट्विटर पेज पर एक बयान पोस्ट किया, "मैंने अक्टूबर में दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 कप्तान के तौर पर पद से हटने का फैसला किया है."
कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने का मौका भी मिला. जिन्होंने कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया खिलाड़ी, सहायक स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और हर भारतीय का मैं धन्यवाद करता हूं जो हमारी जीत के लिए प्रार्थना करते हैं."
रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की हुई मांग
पिछले कुछ समय से कोहली के सफेद गेंद की टीम की कप्तानी के भविष्य को लेकर अटकलें लगायी जा रही थीं, विशेषकर रोहित शर्मा के इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार रिकार्ड को देखकर, जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाये हैं.
सीमित ओवर के फॉर्मेट में 34 साल के रोहित भारतीय टीम के उप कप्तान हैं और उनके टी20 कप्तान की भूमिका निभाने की पूरी संभावना है. जब भारत नवंबर में न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज़ खेलेगा, जिसमें तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के साथ दो टेस्ट मैच भी शामिल हैं.