Why Delay In Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. इसके बाद खेले जाना वाले वर्ल्ड कप का शेड्यूल आ चका है. एशियन क्रिकेट काउंसिल शेड्यूल जारी करने के सिलसिले में पाकिस्तान और श्रीलंका से वेन्यू तय करने को लेकर बातचीत कर रही है. इस हफ्ते कार्यक्रम जारी हो सकता है. वेन्यू को लेकर इसमें देरी हो रही है.
पाकिस्तान का लाहौर और श्रीलंका का दाम्बुला मैच होस्ट कराए जाने के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं. पहले श्रीलंका में कोलंबो च्वाइस था, लेकिन मानसून सीज़न को मद्दे नज़र रखते हुए प्लान में बदलाव किया गया है. हालांकि, इस हफ्ते तक श्रीलंका के वेन्यू को लेकर सब कुछ साफ हो सकता है.
एक बीसीसीआई ऑफीशियल ने ‘इनसाइडस्पोर्ट’ से बात करते हुए बताया, “अंतिम मिनट के कुछ विवरण हैं जिन पर ध्यान दिया जाना बाकी है. अस्थायी कार्यक्रम सदस्यों के साथ साझा किया गया है. इस हफ्ते तक यह जारी हो जाना चाहिए. कोलंबो में मानसून के चलते दिक्कत है. हम कोलंबो में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की उम्मीद कर सकते थे, लेकिन बारिश एक मुद्दा हो सकता है.”
हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान चार मैचों की मेज़ाबानी करेगा, बाकी सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. पाकिस्तान के लाहौर में मैच होंगे. टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान का मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. लेकिन अभी आखिरी फैसला लिया जाना बाकी है.
पीसीबी के नए चेयरमैन ने नकारा था हाइब्रिड मॉडल
बता दें कि पाकिस्तान के नए चेयरमैन जका अशरफ ने हाइब्रिड मॉडल को लेकर सावल खड़ किए थे. जका अशरफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “पहला मुद्दा यह है कि मैंने अतीत में ही हाइब्रिड मॉडल को अस्वीकार कर दिया था क्योंकि मैं इससे सहमत नहीं हूं. एशियन क्रिकेट काउंसिल बोर्ड ने यह तय किया था कि ये पाकिस्तान मे होगा, तो हमें होस्ट करना चाहिए.”
हाइब्रिड मॉडल में नहीं होगा कोई बदवाल
एक ऑफीशियल ने बताया, “हाइब्रिड प्लान चेंज करने का कोई सवाल ही नहीं है. मत भूलिए कि यह पीसीबी है जिन्होंने हाइब्रिड मॉडल के लिए रिक्वेस्ट की थी. वे हर नए अध्यक्ष के साथ रुख बदल सकते हैं लेकिन यह एक व्यक्ति की मर्जी पर काम नहीं करता है. लॉजिस्टिक्स, ब्रॉडकास्टर, अन्य चीजों के अलावा जो शामिल हैं.”
ये भी पढ़ें...