Virat Kohli Records: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) 2023 में शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने साल के पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया था. इसके बाद तीसरे वनड में फिर उन्होंने शतक जड़ दिया. विराट की इस फॉर्म को देख उनसे काफी उम्मीदें की जा रही हैं. माना जा रहा है कि वो इस साल कई रिकॉर्ड्स धराशाई कर देंगे. इसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का भी एक खास रिकॉर्ड शामिल हैं. वो इस साल एशिया में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. कोहली इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.
वर्ल्ड तक तोड़ देंगे रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 38 शतक एशिया में खेलते हुए लगाए हैं. उन्होंने 281 पारियों में यह शतक लगाए हैं. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा एशिया में सबसे ज़्यादा शतक हैं. विराट कोहली इस मामले में 31 शतक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने अब तक कुल 142 पारियों में ये शतक लगाए हैं. कोहली इस साल एशिया में खेलते हुए 8 शतक आसानी से लगा सकते हैं.
अभी टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज़ खेलनी है. इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. वहीं इस साल होने वाला वनडे वर्ल्ड कप भी भारत की मेज़बानी में होगा. ऐसे में विराट कोहली आसानी से एशिया में खेलते हुए 8 शतक लगा लेंगे.
सचिन के वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे
इस साल कोहली वनडे में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए हैं. वहीं कोहली 46 शतक जड़ चुके हैं. ऐसे में उन्हें तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए इस साल वनडे में अब सिर्फ चार शतकों की दरकार है. जिस तरह से उन्होंने इस साल अपने वनडे की शुरुआत की है, ऐसे में देखकर यही लग रहा है कि वो आसानी से सचिन के दोनों ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें...