Thisara perera century in asian legends league: एशियन लीजेंड्स लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में श्रीलंकन लायंस ने अफगानिस्तान पठान टीम को 26 रनों से हराया. श्रीलंकन लायंस के प्लेयर थिसारा परेरा ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड शतक ठोका, उन्होंने 36 गेंदों में नाबाद 108 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के सहारे टीम ने 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में अफगानिस्तान ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन 204 रन ही बना सकी. 


पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकन लायंस का जब तीसरा विकेट गिरा, तब उनका स्कोर 9.4 ओवरों में 75 रन था. इसके बाद मेवन फर्नांडो ने थिसारा परेरा के साथ मिलकर 155 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. कप्तान परेरा ने 36 गेंदों में 108 रन बनाए. 


थिसारा परेरा ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के


परेरा की इस तूफानी पारी में उन्होंने कुल 13 छक्के और 2 चौके जड़े. उन्होंने आयान खान द्वारा डाले 20वें ओवर में 6 छक्के जड़े. इस ओवर की पहली गेंद वाइड थी, जिसके बाद थिसारा परेरा ने लगातार 3 छक्के मारे. दबाव में आए खान ने एक वाइड गेंद डाली, इसके बाद फिर छक्का खाया. फिर वाइड गेंद और अंतिम 2 गेंदों पर परेरा ने 2 छक्के लगाकर इस ओवर में 6 छक्के जड़ दिए.






मेवन फर्नांडो ने भी परेरा का बखूबी साथ निभाया. उन्होंने भी 81 रनों की नाबाद पारी खेली. 56 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. 


जीतकर क्वालीफायर 2 में पहुंची श्रीलंकन लायंस


श्रीलंकन लायंस ने 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में अफगानिस्तान 204 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली, उन्होंने ये पारी मात्र 31 गेंदों में खेली थी. उन्होंने 8 छक्के लगाए. श्रीलंकन लायंस इस एलिमिनेटर मैच को जीतकर क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है. 


क्वालीफायर 2 से पहले आज क्वालीफायर 1 होगा, इसमें इंडियन रॉयल्स और एशियन स्टार्स टीम आमने सामने होंगी. उदयपुर (मिराज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) में होने वाला ये मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा.