भारत के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरु हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने टीम का कप्तान बदल दिया है. उपुल थंरगा की जगह ऑलराउंडर थिसारा परेरा अब टीम के कप्तान होंगे. 28 साल के परेरा पहली बार वनडे टीम के कप्तान बनाए गए हैं. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेले गए टी 20 मैच में टीम की कमान संभाली थी.


वनडे के साथ परेरा तीन मैचों की टी 20 सीरीज में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.


मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रही श्रीलंका ने पिछले कुछ सालों से कई कप्तान बदले हैं. सभी फॉर्मेट मिलाकर ये सातवां मौका होगा जब टीम का कप्तान बदला हो. थरंगा ने टीम की कमान तब संभाली जब जिम्बॉब्वे के हाथों होम सीरीज में हार के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी छोड़ दी. थरंगा के लिए आगे का सफर भी मुश्किलों भरा रहा, भारत से 0-5 से हारने के बाद यूएई में खेले गए मुकाबले में भी पाकिस्तान ने थरंगा की टीम को 5-0 से हराया. वहीं साउथ अफ्रीका ने भी श्रीलंका को 5-0 से हराया था उस सीरीज में थरंगा कार्यवाहक कप्तान थे.

काफी नामों पर विचार करने के बाद अंत में चयनकर्ता परेरा के नाम पर सहमत हो पाए. उन्होंने पूर्व कप्तान एंजेलौ मैथ्यूज के नाम पर भी चर्चा की लेकिन उनके चोटिल होने के कारण उनके नाम पर सहमति नहीं बन पाई.

2009 में डेब्यू करने के बाद परेरा ने अब तक 125 वनडे खेले हैं. उनका स्ट्राइक रेट 109 का रहा है लेकिन उनका औसत सिर्फ 17 का है. वहीं तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने अब तक 133 विकेट झटके हैं.


भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. दूसरा मैच 13 तारीख को मोहाली में खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच विशाखापट्टनम में 17 दिसंबर को होगा.

इसके बाद यह दोनों टीमें तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगी. इस सीरीज के मैच 20 दिसंबर, 22 दिसंबर और 24 दिसंबर को कटक, इंदौर और मुंबई में खेले जाएंगे.