Thomas Muller In Team India's Jersy: जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर थॉमस मुलर भी टीम इंडिया के फैन बन गए हैं. उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को शुभकामनाएं भेजी हैं. एक वीडियो पोस्ट के जरिए मुलर ने भारतीय टीम को सपोर्ट किया है. इस वीडियो में वह टीम इंडिया की जर्सी पहनते हुए भी नजर आ रहे हैं.
थॉमस मुलर को यह जर्सी BCCI की ओर से भेजी गई. BCCI हमेशा से कुछ अहम मौकों पर टीम इंडिया की जर्सी बड़ी खेल हस्तियों को उपहार स्वरूप देता रहा है. इस बार इस गिफ्ट के लिए जर्मनी के वर्ल्ड कप विनर फुटबॉलर थॉमस मुलर को चुना गया. मुलर को दी गई जर्सी पर उनका नाम और उनका जर्सी नंबर भी दिया गया.
इस जर्सी को पाकर मुलर बेहद खुश हुए. उन्होंने इसके लिए टीम इंडिया को धन्यवाद दिया और फिर वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने भारतीय जर्सी पहनकर यह भी कहा कि अब उन्हें अपने गार्डन में क्रिकेट खेलना भी शुरू करना होगा. मुलर ने इस गिफ्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए विराट कोहली को भी टैग किया है.
थॉमस मुलर की गिनती जर्मनी के बड़े फुटबॉलर्स में होती है. वह जर्मनी के 2014 वर्ल्ड कप टाइटल जीतने वाली टीम के अहम खिलाड़ी थे. बायर्न म्यूनिख के लिए भी उन्होंने खूब गोल बरसाए.
15 नवंबर को है टीम इंडिया का सेमीफाइनल
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम 15 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर दो बजे भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को आसानी से हराया था. ऐसे में सेमीफाइनल मैच में भी उसका पलड़ा कीवियों पर भारी नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें...