गौतम गंभीर समेत IPL के वो 5 खिलाड़ी, जिन्हें रिलीज करके सालों तक पछतावे में रही दिल्ली की टीम
Delhi Capitals: आईपीएल के इतिहास में दिल्ली टीम की शुरुआत बेहद शानदार हुई थी. शुरुआत में दिल्ली की टीम बहुत शानदार थी, लेकिन इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करके यह टीम सालों तक पछतावे में रही है.
Gautam Gambhir: आईपीएल में गौतम गंभीर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ हुई थी. दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम अब बदलकर दिल्ली कैपिटल्स हो गया है. गौतम ने दिल्ली के लिए शुरुआती सीज़न में कप्तानी भी की थी, लेकिन दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. उसके बाद गौतम कोलकाता नाइड राइडर्स में गए, कप्तानी भी की, भरपूर रन भी बनाए और दो बार केकेआर को चैंपियन भी बनाया. वहीं, दिल्ली की टीम आजतक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत पाई है.
दिल्ली की टीम ने आईपीएल के इतिहास में गौतम गंभीर की ही तरह कई ऐसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ किया था, जो बाद में आईपीएल इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बने, और इसलिए दिल्ली अपनी उन गलतियों के लिए आजतक पछतावे में रहती आई है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें रिलीज करके दिल्ली ने सबसे बड़ी भूल की थी.
गौतम गंभीर
इस लिस्ट में पहला नाम गौतम गंभीर का ही है. गौतम की शुरुआत दिल्ली के साथ हुई थी, क्योंकि वो दिल्ली के ही रहने वाले थे. दिल्ली की टीम ने उन्हें कप्तानी भी सौंपी थी, लेकिन ज्यादा टाइम तक भरोसा नहीं जता पाए, और उन्हें आईपीएल 2011 में उन्हें रिलीज कर दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम को एक बड़ी रकम देकर टीम में शामिल किया, और कप्तान भी बनाया. गौतम ने आईपीएल 2012, और 2014 में दो बार केकेआर को चैंपियन बनाया.
ग्लेन मैक्सवेल
इस लिस्ट में अगला नाम ग्लेन मैक्सवेल है. ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को दिल्ली ने आईपीएल 2012 में अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन ज्यादा मौके नहीं दिए, और अगले ही सीज़न में रिलीज कर दिया. उसके बाद मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब में गए, और आईपीएल 2014 में 187.75 की स्ट्राइक रेट से 552 रन बना दिए. आईपीएल 2018 में भी मैक्सवेल दोबारा दिल्ली में गए, लेकिन दिल्ली ने फिर उनपर विश्वास नहीं जताया, और अब पिछले तीन सीज़न से मैक्सवेल आरसीबी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल ने भी अपना आईपीएल करियर दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ ही शुरू किया था. उन्होंने दिल्ली के लिए सिर्फ दो सीज़न खेले, जिनके कुल 7 मैचों में 58 रन बनाए, और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया. दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया, और केकेआर ने उन्हें भी अपनी टीम में शामिल कर लिया, जिसके बाद वो एक खतरनाक खिलाड़ी बनकर उभरे, आजतक केकेआर के साथ ही हैं.
एबी डीविलियर्स
साउथ अफ्रीका के इस पूर्व दिग्गज और दुनिया में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर हुए इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर भी दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ ही शुरू हुआ था. हालांकि, उनका पहला सीज़न अच्छा नहीं रहा था. हालांकि, दूसरे सीज़न में दिल्ली के लिए ही उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था, लेकिन तीसरे सीज़न में उन्होंने सिर्फ 111 रन बनाए. उसके बाद दिल्ली ने उन्हें रिलीज़ कर दिया, और वह आरसीबी में चले गए. उसके बाद एबी डीविलियर्स आरसीबी में ही रहे, और सालों तक कई बार शानदार मैच-विनिंग पारियां खेली. आरसीबी ने रिटायरमेंट के बाद उन्हें हॉल ऑफ द फेम से भी नवाज़ा.
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने भी अपना करियर दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ ही शुरू किया था. वह 2009 से 2013 तक पांच सीज़न तक दिल्ली में रहे, और कई बार अच्छी पारियां खेली. हालांकि, दिल्ली से रिलीज करने के बाद वॉर्नर सनराइज़र्स हैदराबाद में गए, और आईपीएल हिस्ट्री के सबसे खतरनाक विदेशी ओपनर के रूप में बनकर उभरे. यहीं नहीं उन्होंने हैदराबाद की कप्तानी भी संभाली, और 2016 में उन्हें चैंपियन भी बनाया. इस वक्त वॉर्नर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, और सबसे ज्यादा रनों के मामले में भी वॉर्नर तीसरे नंबर पर हैं. हालांकि, पिछले कुछ सीजन से वॉर्नर एक बार फिर दिल्ली में वापस आए हैं, लेकिन दिल्ली उन्हें रिलीज़ करके काफी पछतावे में रही है.