Watch: एक नहीं, तीन खिलाड़ियों ने मिलकर टपकाया कैच, बांग्लादेश की हुई फजीहत, दिलचस्प वीडियो वायरल
BAN vs SL: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट चैटोग्राम में खेला जा रहा है. इस मैच में एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जब बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों ने मिलकर कैच टपका दिया.
BAN vs SL 2nd Test: क्रिकेट में आपने यह तो सुना और देखा होगा कि कैच को एक खिलाड़ी ने पकड़ा. कभी-कभी आपकी नज़र में ऐसा भी आया होगा कि दो खिलाड़ियों ने मिलकर एक कैच को पूरा किया. लेकिन, आपने ऐसा कहीं नहीं देखा होगा कि तीन खिलाड़ी मिलकर एक कैच चपका दें. तो हम आपको ऐसा ही कैच दिखाएंगे, जिसे एक खिलाड़ी ने नहीं बल्कि तीन खिलाड़ियों ने मिलकर छोड़ा. यह घटिया फील्डिंग की वारदात बांग्लादेश टीम ने की.
तीन खिलाड़ियों के मिलकर छोड़ने वाले कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इन दिनों श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला चैटोग्राम में खेला जा रहा है. इसी मैच के दूसरे दिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बेहद ही खराब फील्डिंग का मुज़ाहिरा पेश किया.
वीडियो में देखा जा सकता है बल्लेबाज़ ड्राइव लगाने की कोशिश करता है, लेकिन गेंद उसके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए फर्स्ट स्लिप की तरफ चली जाती है, लेकिन फर्स्ट स्लिप वाले फील्डर के हाथ से गेंद निकल जाती है, जिसको देख उसके बगल में खड़े दूसरी स्लिप का खिलाड़ी कैच लपकने की कोशिश करता है लेकिन उससे भी गेंद छूट जाती है. फिर गेंद को हवा में में थर्ड स्लिप का फील्डर कैच पकड़ने की कोशिश करता और वह भी नाकाम रहता है. इस तरह तीन खिलाड़ी मिलकर कैच टपका देते हैं.
Juggling act ft. Bangladesh team. 🤹♂️pic.twitter.com/y7XC5SYAN5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2024
बता दें कि यह वाक़या मुकाबले के दूसरे दिन हुआ, जब श्रीलंका अपनी पहली पारी में बैटिंग कर रही थी. पारी का 121वां ओवर फेंक रहे ख़ालिद अहमद की गेंद पर श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या का कैच उठता है. वीडियो में कैच को छूटते हुए कई एंगल से स्लोमोशन के साथ भी दिखाया जाता है. इस छूटते हुए कैच को आप जितना दफा देंगे, उतनी बार आपका मनोरंजन होगा. इससे पहले ही शायद ऐसा कभी देखने को मिला हो.
ये भी पढे़ं...