Edgbaston Test: भारतीय टीम (Team India) ने एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पहली पारी में टीम इंडिया ने यहां 416 रन बनाए और फिर इंग्लैंड को महज 284 रन पर समेट दिया. 132 रन की लीड लेने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में भी 3 विकेट खोकर 125 रन बना चुकी है. यानी अब तक कुल बढ़त 257 रन की हो गई है. पहली पारी में 400+ रन बनाना, 100+ की लीड लेना और फिर 250+ से ज्यादा टारगेट सुनिश्चित करना... ये 3 ऐसे आंकड़ें हैं, जिनसे यह साफ होता है कि एजबेस्टन टेस्ट पूरी तरह से टीम इंडिया की गिरफ्त में है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं? यहां जानिये..


एजबेस्टन में पहली पारी में 400+ रन बनाने वाली टीम कभी नहीं हारी
एजबेस्टन में इस टेस्ट से पहले तक 16 बार पहली पारी में 400+ रन बने. इनमें 8 टेस्ट ड्रॉ हुए और 8 टेस्ट में उन टीमों को जीत मिली, जिन्होंने पहली पारी में 400+ रन का स्कोर खड़ा किया. यानी यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 400+ रन बनाने वाली टीम को कभी हार नहीं मिली. भारत ने इस बार एजबेस्टन में पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन बनाए हैं, यानी पिछले आंकड़ों के मुताबिक यहां भारत की हार नामुममकिन है.


एजबेस्टन में सिर्फ एक बार चेज़ हुआ है 250+ टारगेट
एजबेस्टन के 120 साल के इतिहास में केवल एक बार 250+ रन का लक्ष्य हासिल किया जा सका है. यहां दक्षिण अफ्रीका ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 281 रन का टारगेट सफलतापूर्वक चेज़ किया था. इंग्लैंड तो आज तक यहां 250+ का टारगेट चेज़ ही नहीं कर पाई है. इंग्लैंड का यहां सबसे बड़ा सफल चेज़ 208 रन रहा है, जो उसने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. ऐसे में भारत की 250+ रन की लीड यह बताती है कि इस मैच में भारत की हार के चांस न के बराबर है.


पहली पारी के आधार पर 100+ लीड लेने के बाद कभी नहीं हारा भारत
भारतीय टीम अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली पारी के आधार पर 100+ रन की लीड लेने के बाद कभी नहीं हारी है. यह आंकड़ा इस मैच में भारत का सबसे मजबूत पॉइंट है. टीम इंडिया ने एजबेस्टन में पहली पारी में 132 रन की लीड हासिल की है जो इस मैच में उसकी हार को असंभव बनाने के लिए पर्याप्त है.


यह भी पढ़ें..


Wimbledon: शुरुआती 7 साल तक महिलाएं नहीं ले सकी थी हिस्सा, पहली चैंपियनशिप हुई तो विजेता को मिली थी फूलों की डलिया  


Wimbledon: मार्टिना नवरातिलोवा ने जीते हैं सबसे ज्यादा सिंगल्स टाइटल, पुरुषों में फेडरर हैं टॉप पर, यहां देखें पूरी लिस्ट