Watch: विराट कोहली के लिए गजब की दीवानगी, अब सिक्योरिटी को चकमा देकर 3 फैंस मैदान में घुसे और फिर...
Virat Kohli Ranji Match: विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर चुके हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कई सारे फैंस सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में जा घुसे.

Three Fans Breach Security Touch Virat Kohli Feet: दिल्ली बनाम रेलवे मैच में हजारों की संख्या में फैंस केवल विराट कोहली को देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच रहे हैं. मैच में तीसरे दिन एक घटना घटी जब 3 फैंस सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस आए. इन तीन फैंस ने विराट कोहली के पैर छुए और मैदान में सिक्योरिटी अधिकारियों को उन 3 फैंस के पीछे भागते देखा गया. अंततः सिक्योरिटी ने तीनों लोगों को पकड़ कर मैदान से बाहर भेजा.
आपको याद दिला दें कि मैच के पहले दिन भी एक फैन सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस आया था. याद दिला दें कि विराट ने 12 साल बाद कोई रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था और पहले दिन 15 हजार से अधिक फैंस अरुण जेटली स्टेडियम में मैच देखने आए थे. वहीं जब विराट दूसरे दिन केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए थे फैंस से खचाखच भरा मैदान चंद मिनटों में खाली हो गया था. दिल्ली बनाम रेलवे मैच में दूसरे दिन विराट को 6 रन के स्कोर पर हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड किया था, जिसके लिए कोहली के फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया.
3 fans entered in the stadium to meet Virat Kohli and touched his feet at Arun Jaitley stadium today. 🤯
— ᴠɪʀᴀᴛ ᴋᴏʜʟɪ ꜰᴄ (@viratkohli_live) February 1, 2025
- King Kohli, An Emotion..!!!! 🐐#ViratKohli #ViratKohli𓃵 #CricketTwitter #TRUMP #CandaceOwens #LaCasaDeLosFamososCol #ChampionsTrophy2025 #SB19 #bancoestado #planecrash… pic.twitter.com/05gSbKaPpY
हजारों की संख्या में फैंस मैच के पहले दिन अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे थे, लेकिन फैंस की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई. दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. जहां तक मुकाबले की बात है, उसमें रेलवे की पहली पारी 241 रनों पर समाप्त हो गई थी. इसके जवाब में जब दिल्ली बैटिंग करने आई तो विराट कोहली मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बावजूद दिल्ली ने पहली पारी में 374 रन बनाए थे. दिल्ली के लिए कप्तान आयुष बदोनी ने 99 रन और सुमित माथुर ने 86 रन बनाकर दिल्ली की मैच में वापसी करवाई.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

