IND vs SA T20 Series: दो प्लेयर्स की वापसी, एक का डेब्यू, भारत के इन तीन खिलाड़ियों को देखना रहेगा सबसे दिलचस्प
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को खेला जाएगा.
India Tour of South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) अब बेहद करीब है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन करने वाले कुछ युवाओं को मौका मिला है. कुछ ऐसे सीनियर खिलाड़ियों को भी इस टीम में जगह दी गई है, जो लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. भारत की इस 18 सदस्यीय टीम में वैसे तो कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस सीरीज में देखना दिलचस्प रहेगा. लेकिन तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके लिए दर्शकों को बेहद इंतजार होगा. ये खिलाड़ी कौन-कौन हैं? यहां देखें..
1. दिनेश कार्तिक: 37 साल के दिनेश कार्तिक करीब तीन साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2019 में वनडे मैच खेला था. कार्तिक की वापसी देखना बड़ा दिलचस्प नजारा होगा. IPL के इस सीजन में उन्होंने दमदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में जगह हासिल की है. कार्तिक ने IPL 2022 की 16 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 330 रन जड़े. उन्होंने 55 की बल्लेबाजी औसत और 183.33 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
2. हार्दिक पांड्या: हार्दिक पांड्या भी 6 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. वह आखिरी बार पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड में शामिल थे. इसके बाद से पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण उन्हें न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका सीरीज से बाहर रखा गया था. IPL 2022 से पहले हार्दिक ने अपनी फिटनेस हासिल की और फिर गेंद व बल्ले से लाजवाब खेल दिखाया. हार्दिक ने कुल 487 रन जड़े और 8 विकेट चटकाए.
3. उमरान मलिक: IPL 2022 में अपनी तेज गेंदबाजी से सनसनी मचाने वाले उमरान मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट में किस हद तक खलबली मचा सकते हैं, यह देखना सबसे ज्यादा दिलचस्प होगा. उमरान मलिक लगातार 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. वह 157किमी/घंटे की रफ्तार से भी गेंदबाजी कर चुके हैं. इस सीजन में वह 22 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल थे.
यह भी पढ़ें..