पाकिस्तान के तीन और खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, 8 जुलाई को इंग्लैंड रवाना होंगे
पिछले हफ्ते पाकिस्तान के 10 क्रिकेटर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि बोर्ड ने दावा किया था किसी खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण नहीं हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ी राहत मिली है. पाकिस्तान के तीन और क्रिकेटर्स हैदर अली, इरमान खान और काशिफ भट्टी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. इन तीनों खिलाड़ियों को 8 जुलाई को इंग्लैंड भेजा जाएगा. पाकिस्तान के 19 खिलाड़ी पिछले हफ्ते ही इंग्लैंड पहुंच गए थे. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 अगस्त से होनी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि तीनों खिलाड़ी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 8 जुलाई को लाहौर से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. हालांकि तेज गेंदबाज हरिस राउफ की कोरोना रिपोर्ट इस बार भी पॉजिटिव आई. हरिस उन 29 खिलाड़ियों में शुमार थे जिनका चयन पिछले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ था.
बता दें कि 29 खिलाड़ियों की टीम का एलान करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी क्रिकेटर्स का कोरोना टेस्ट करवाया. 29 में से 10 खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पिछले शुक्रवार को फखर जमां, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब कान और वहाब रियाज की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी.
5 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
हरिस राउफ अब उन 10 खिलाड़ियों में से अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया है कि इन 10 खिलाड़ियों में से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए थे.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 5 अगस्त से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज भी खेली जानी है. पाकिस्तान की टीम 1 सितंबर को इंग्लैंड दौरे पर अपना आखिरी मैच खेलेगी.
वर्ल्ड कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार नहीं कर रहा बीसीसीआई, IPL के आयोजन पर काम शुरू