(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: दूसरे वनडे में शतक लगाने के बाद श्रेयस अय्यर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने केवल तीसरे बल्लेबाज
Shreyas Iyer ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में खेली थी नाबाद 113 रनों की सर्वोच्च पारी
Shreyas Iyer Record: भारत ने रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया था. इस जीत में श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान अय्यर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अय्यर ने अपना शतक स्कोर का पीछा करते हुए लगाया था और एक स्पेशल क्लब में शामिल हो चुके हैं.
अय्यर ने स्कोर का पीछा करते हुए वनडे क्रिकेट में 500 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 50 से अधिक और स्ट्राइक रेट भी 100 से अधिक की रही है. वनडे क्रिकेट में कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अय्यर केवल तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिनका स्कोर का पीछा करते हुए औसत 50 से अधिक और स्ट्राइक रेट 100 से अधिक का रहा है. अय्यर से पहले यह उपलब्धि जेम्स फॉकनर और जॉनी बेयरस्टो ने हासिल की है.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278/7 का स्कोर खड़ा किया था. रीजा हेंड्रिक्स ने 74 और ऐडन मार्करम ने 79 रनों का योगदान दिया था. स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने 48 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद श्रेयस और इशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों के बीच 161 रनों की साझेदारी हुई थी और इसका अंत किशन के 93 रन बनाकर आउट होने के साथ हुआ. अय्यर ने 111 गेंदों में नाबाद 113 रनों की पारी खेली और भारत को आसान जीत दिलाई. 32 वनडे मैचों में यह अय्यर का दूसरा शतक था. इसके अलावा वह इस फॉर्मेट में 12 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: शतक ठोकने के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Watch: रांची वनडे के बाद इशान किशन से बोले श्रेयस अय्यर, 'आप तो भयानक मोड में थे'