India beats Pakistan Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. यह इस वर्ल्ड कप में भारत की पहली जीत है, इससे पहले हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार मिली थी. पाकिस्तान इससे पहले केवल 3 बार टी20 मैचों में भारत को हरा पाया था, वहीं भारत की यह अपने पड़ोसी देश के खिलाफ कुल 13वीं जीत है. तो चलिए जानते हैं कि इस बार भारत की जीत के 3 मुख्य कारण क्या रहे.


1. बैटिंग ने संभाली कमान


न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले को याद करें तो भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाया था. उन्होंने 15 रन बनाए, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले मैच में भारत का प्रदर्शन कितना खराब रहा. मगर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने सधा हुआ प्रदर्शन किया. स्मृति मंधाना हालांकि 7 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन दुबई की स्लो पिचों पर खासतौर पर शेफाली वर्मा ने 32 रन और कप्तान हरमनप्रीत ने 29 रन की अहम पारी खेली. जेमिमा रोड्रीगेज ने भी 23 रनों का योगदान दिया. इस बार बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया.


2. अरुंधति रॉय का जलवा


अरुंधति रॉय फिलहाल बढ़िया लय में चल रही हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल 19 रन दिए और 3 अहम विकेट भी चटकाए. पाकिस्तान एक छोर से लगातार विकेट गंवा रहा था, लेकिन निदा डार ने एक छोर संभाला हुआ था. उन्होंने 28 रन बना लिए थे, लेकिन अरुंधति रॉय ने निदा को बोल्ड करके भारतीय टीम का मैच में दबदबा बढ़ाया.


3. लगातार अंतराल पर लिए विकेट


न्यूजीलैंड टीम ने भारतीय गेंदबाजी की पोल खोल कर रख दी थी, जहां विशेष रूप से डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई थी. मगर पाकिस्तान की बैटिंग पर टीम इंडिया ने शुरुआत से ही दबदबा बनाकर रखा. आलम यह था कि भारत ने पाकिस्तान की आधी टीम को 52 रन के स्कोर तक पवेलियन भेज दिया था. अंत में पाक टीम निर्धारित 20 ओवरों में 105 रन ही बना सकी.


यह भी पढ़ें:


Women's T20 WC 2024: पाकिस्तान को हराने का भारत को मिला फायदा, पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग