कप्तान मोहम्मद नवीद सहित यूएई की राष्ट्रीय टीम के तीन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को भ्रष्टाचार के आरोपों में अस्थाई तौर पर निलंबित किया. आईसीसी ने राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाज शेमान अनवर और दायें हाथ के तेज गेंदबाज कादिर अहमद पर भी आरोप लगाए हैं.

अजमन लीग के जरिए क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले एक अन्य मेहरदीप छायाकर पर आईसीसी ने सहयोग करने से इनकार करने का आरोप लगाया है.

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘यूएई के खिलाड़ियों और अजमान से क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले एक अन्य व्यक्ति पर क्रिकेट के भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन के 13 आरोप लगाए गए हैं और खिलाड़ियों को तुरंत प्रभाव से अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है.’’

मोहम्मद नवीद पर आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियम 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है. उन पर साथ ही टी-20 लीग में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के दो नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है.

कदीर अहमद पर नियम 2.4.4, 2.3.2 , 2.4.4, 2.4.5, 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप है. वहीं अनवर पर 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है.

इन सभी के अलावा अजमान में क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले मेहरदीप छायाकर पर भी 2.4.6 के उल्लंघन का आरोप है. इन खिलाड़ियों के पास अपने ऊपर लगे आरोपों के लिए सफाई देने के लिए 16 अक्टूबर से 14 दिनों का समय है.