Unbreakable Records: क्रिकेट में रिकॉर्ड्स के बनने और टूटने का रिकॉर्ड हमेशा से चलता रहा है. जब बात क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट 'टी-20 क्रिकेट' की हो तो यहां पुराने रिकॉर्ड के टूटने की स्पीड और भी तेज हो जाती है. लेकिन फटाफट क्रिकेट के इस फार्मेट में कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं, जो लंबे वक्त से बने हुए हैं और इनका टूटना नामुमकिन सा लगता है. ऐसे 3 रिकॉर्ड्स ये हैं..
1. 59 साल की उम्र में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू
59 साल की उम्र वह उम्र होती है जब लोगों का चलना-फिरना तक बंद हो जाता है और सुबह से लेकर रात बेड पर लेटे-लेटे कटती है. लेकिन तुर्की के एक क्रिकेटर ने 59 साल की उम्र में डेब्यू कर उम्र को वाकई एक संख्या भर साबित कर दिया. ओस्मान गोकर ने 29 अगस्त 2019 को 59 साल 181 दिन की उम्र में रोमानिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने नाबाद 1 रन बनाए थे. गोकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक के सबसे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर भी तुर्की के ही चंगेज अकयूज हैं, जिन्होंने 57 साल की उम्र में इसी मैच के साथ अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
2. सुनील नरेन का जादुई सुपर ओवर
सुनील नरेन ने साल 2014 में कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक जादुई सुपर ओवर फेंका था. नरेन को अपनी टीम को मैच में जिताने के लिए सुपर ओवर में 12 से कम रन देने थे. इस गेंदबाज के सामने रॉस टेलर और निकोलस पुरन जैसे बल्लेबाज थे लेकिन नरेन ने पूरे ओवर में एक भी रन नहीं दिया. उन्होंने मेडन ओवर डालते हुए एक विकेट भी चटकाया और अपनी टीम को जीत भी दिला थी. पिछले 8 सालों से ऐसा सुपर ओवर टी20 क्रिकेट में देखने को नहीं मिला और आगे भी इसकी संभावना न के बराबर लगती है.
3. 15 साल से नहीं टूट पाया युवराज सिंह का यह रिकॉर्ड
2007 में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर महज 12 गेंदों में 50 रन जड़ डाले थे. यह टी-20 क्रिकेट की अब तक की सबसे तेज फिफ्टी है. 15 साल बाद भी इस रिकॉर्ड को कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया. शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल, मार्कस ट्रेस्कोथिक इस रिकॉर्ड के करीब तक जरूर पहुंचे लेकिन इसे तोड़ नहीं पाए.