तीन साल पहले जब ब्रॉड ने 1 रन देकर झटक लिए थे अफ्रीका के 5 विकेट, देखिए वीडियो
इस मैच में इंग्लैंड ने अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया था और 4 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी.
आज के दिन ठीक तीन साल पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुवर्ट ब्रॉड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 1 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था. 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच 14 जनवरी से 18 जनवरी 2016 के बीच खेला गया था और इसी मैच की दूसरी पारी में ब्रॉड ने 19 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे.
इस मैच की दूसरी पारी में ब्रॉड ने विकेट लेने का सिलसिला एल्गर को आउट करके शुरू किया. इसके बाद ब्रॉड ने महज 1 रन खर्च करके वेन, आमला, डिविलियर्स और बावुमा को आउट कर दिया. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल की ओर से ब्रॉड की इस परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया गया है.
इस मैच में इंग्लैंड ने अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया था और 4 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी. इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए ब्रॉड को मैन द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया था. ब्राड ने इस मैच में पहली पारी में भी 82 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे.
Three years ago today, @StuartBroad8 took 5-1! 😱 pic.twitter.com/BaNv6L2vdw
— England Cricket (@englandcricket) January 16, 2019