इस फोटो पर कमेंट करते हुए युवराज ने सचिन को कमेंट कर लिखा कि, 'पाजी चश्मा चेक करो', इसके तुरंत बाद सचिन ने रिप्लाई किया और कहा कि, 'तुमने अदर चश्मा क्यों पहना है? यहां तो युवी रेज़ भी नहीं है..??'
बता दें कि सचिन, हरभजन और युवराज टीम इंडिया के लिए एक साथ कई सालों तक खेल चुके हैं. और एक दूसरे के साथ काफी अच्छे रिश्ते भी शेयर करते हैं. तीनों खिलाड़ियों ने एक साथ साल 2011 का वर्ल्ड कप भी खेला था जब टीम इंडिया ने ये विश्व कप अपने नाम किया था. वहीं भज्जी और युवी शुरू से ही एक साथ खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ी साल 2007 वर्ल्ड टी20 के दौरान भी एक साथ थे.