अंगूठे में फ्रेक्चर की समस्या से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट से उबरने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं और इसी प्रयास में उन्होंने शुक्रवार को जिम में पसीना बहाया.
धवन ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो डाला है, जिसमें वह अंगूठे पर प्लास्टर के बाद भी वर्चिश कर रहे हैं. वीडियो के अलावा धवन ने एक संदेश लिखकर अपने प्रशंसकों का साथ देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है.
धवन ने लिखा है, "आप इन स्थितियों को बुरा बना सकते है या फिर वापसी करने का मौका. आप सभी का मेरे ठीक होने के लिए किए गए संदेशों का शुक्रिया."
धवन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी. पैट कमिंस की एक गेंद उनके अंगूठे में लगी थी. इसी चोट के कारण धवन कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह सेमीफाइनल से पहले ठीक होकर मैदान पर आ जाएंगे.
धवन ने उस मैच में 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी.