IND vs AUS: आज से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे T20 की टिकट बिक्री, ऐसे करें बुक; जानें कीमत और बाकी डिटेल्स
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज से शुरू होगी.
![IND vs AUS: आज से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे T20 की टिकट बिक्री, ऐसे करें बुक; जानें कीमत और बाकी डिटेल्स Ticket booking for the third T20 match between India and Australia to be played at Rajiv Gandhi International Cricket Stadium in Hyderabad will start from today IND vs AUS: आज से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे T20 की टिकट बिक्री, ऐसे करें बुक; जानें कीमत और बाकी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/54790db98c7ec2f2d4596cfadd90967a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS 2022 Ticket: T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जबकि इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. मोहाली T20 के लिए 11 सितंबर को टिकटों की बिक्री शुरू हुई थी, जबकि नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे T20 के लिए भी टिकटों की बिक्री इस सप्ताह की शुरुआत में ऑनलाइन हुई थी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20 मैच हैदराबाद में खेला जाएगा.
पेटीएम ऐप और पेटीएम इनसाइडर ऐप करें बुक
हैदराबाद में खेले जाने वाले तीसरा T20 मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज से शुरू होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20 मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीचय यह मैच भारतीय समयुनसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन के मुताबिक, टिकटों की बिक्री पेटीएम ऐप और पेटीएम इनसाइडर ऐप पर 15 सितंबर से शुरू होगी. साथ ही ऑफ़लाइन बिक्री के लिए टिकट विंडो मैच की तारीख के वक्त शुरू होगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का शेड्यूल-
20 सितंबर- मोहाली- शाम, 7.30 बजे
23 सितंबर- नागपुर- शाम, 7.30 बजे
25 सितंबर- हैदराबाद- शाम, 7.30 बजे
जानें क्या है टिकटों की कीमत
भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज मैचों के दौरान टिकटों की कीमत क्या है, इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि टिकटों की कीमत करीब 850 रूपए से शुरू होगी. गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है, लेकिन इस वर्ल्ड कप से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 T20 मैच खेलेगी. बहरहाल, T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया और भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)