बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आने वाली है ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मैच देखने के लिए बुलाया जा सके. इसके लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने सोमवार को सबसे कम कीमत वाली टिकट का रेट 50 रुपया रख दिया है. बांग्लादेश की टीम इस दौरान 3 टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आ रही है.


दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच होगा. ये मुकाबला इडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा. सीएबी के सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, "ईडन गार्डन्स में टिकटों की कीमत 200, 150, 100 और 50 रुपये रखा गया है.

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग मैच देखने आएं, इसलिए हमने ऐसा किया है."
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे है आखिरी टेस्ट में अफ्रीका की टीम की हालात बेहद खराब है. टीम इंडिया ने अफ्रीका की टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया है. पहली पारी में जहां अफ्रीका की पूरी टीम 162 रनों पर ढेर हो गई तो वहीं दूसरी पारी में खेलने आई टीम के 8 विकेट 132 रनों पर ही गिर गए. भारतीय टीम को जीतने के लिए अब बस 2 विकेट की जरूरत है.