Tilak Varma Century Hyderabad: तिलक वर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में लगातार तीसरा शतक जड़ा है. तिलक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हैदराबाद के लिए विस्फोटक पारी खेली. तिलक ने इससे पहले टीम इंडिया के लिए लगातार दो शतक लगाए थे. वे मेंस टी20 क्रिकेट में लगातार तीसरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. तिलक टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दम दिखाया था.


तिलक ने हैदराबाद के लिए 67 गेंदों का सामना करते हुए 151 रन बनाए. उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए. तिलक ने इस पारी के दम पर इतिहास रच दिया है. उन्होंने टी20 में लगातार तीसरा शतक लगाया. तिलक ने भारत के लिए दो लगातार शतक लगाए थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में नाबाद 107 रन बनाए थे. वहीं दूसरे मैच में नाबाद 120 रन बनाए. अब डोमेस्टिक क्रिकेट में 151 रन बनाए.


हैदराबाद ने दर्ज की बड़ी जीत -


तिलक की विस्फोटक पारी के दम पर हैदराबाद ने मेघालय को 179 रनों से हरा दिया. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 248 रन बनाए. तनमय अग्रवाल ने 55 रनों की पारी खेली. वहीं तिलक ने 151 रन बनाए. इसके जवाब में मेघालय की टीम 69 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. हैदराबाद के लिए अनिकेत रेड्डी ने 4 विकेट झटके. तनमय त्यागराज ने 3 विकेट झटके.


तिलक का अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन -


तिलक भारतीय टीम के लिए अभी तक 20 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 616 रन बनाए हैं. तिलक ने इस दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 4 वनडे मैच भी खेले हैं. अगर आईपीएल की बात करें तो तिलक 38 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 1156 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 अर्धशतक लगाए हैं. 






यह भी पढ़ें : IPL 2025 Auction: 577 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, किस टीम के पास है कितना पैसा? जानें मेगा ऑक्शन की A टू Z डिटेल्स