Tilak Varma Century: तिलक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा लगातार दूसरा शतक, तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड
Tilak Varma Century IND vs SA: तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए शतक लगा दिया है. उन्होंने टी20 मुकाबले में लगातार दूसरा शतक जड़ा है.
Tilak Varma Century IND vs SA: तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा. तिलक ने टीम इंडिया के लिए बैटिंग करते हुए टी20 सीरीज के चौथे मैच में शतक लगा दिया. उन्होंने इस पारी के दौरान छक्के और चौकों की बारिश कर दी. तिलक के साथ-साथ संजू सैमसन ने भी शतक लगाया. तिलक ने इस मुकाबले में रोहित शर्मा का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया.
तिलक टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 120 रन बनाए. तिलक की इस पारी में 10 छक्के और 9 चौके लगाए. उनके साथ-साथ सैमसन ने भी शतक लगाया. सैमसन ने नाबाद 109 रन बनाए. इन दोनों के शतक की मदद से भारत ने 283 रन बनाए.
तिलक वर्मा ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड -
तिलक ने रोहित का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने भारत के लिए सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाने के मामले में रोहित को पछाड़ा है. तिलक ने इस मुकाबले में नाबाद 120 रन बनाए हैं. जबकि रोहित का सबसे बड़ा स्कोर 118 रन है. उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था. टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाने का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम है. गिल ने 2023 में नाबाद 126 रन बनाए थे.
तिलक के नाम दर्ज हुआ छक्कों का रिकॉर्ड -
तिलक ने रोहित और सैमसन के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. तिलक ने एक टी20 इंटरनेशनल पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दोनों की बराबरी कर ली है. रोहित और सैमसन 10-10 छक्के लगा चुके हैं. तिलक ने भी यह कारनामा कर दिया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं. उन्होंने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 9 छक्के लगाए थे.
💯!
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
𝗧𝗵𝗶𝘀 𝗶𝘀 𝘀𝗲𝗻𝘀𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 𝗳𝗿𝗼𝗺 𝗧𝗶𝗹𝗮𝗸 𝗩𝗮𝗿𝗺𝗮! 🙌 🙌
A 41-ball TON for him! 🔥 🔥
His 2⃣nd successive hundred! 👏 👏
Live ▶️ https://t.co/b22K7t8KwL#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/EnAEgAe0iY
यह भी पढ़ें : Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने जड़ा विस्फोटक शतक, जोहान्सबर्ग में टूटे कई रिकॉर्ड