IND vs WI: तिलक वर्मा ने डेब्यू मैच में तूफानी पारी खेलकर मचाया तहलका! वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
Tilak Varma IND vs WI: टीम इंडिया के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 39 रनों की पारी खेलकर एक खास लिस्ट में जगह बना ली है.
Tilak Varma India vs West Indies: टीम इंडिया को टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 रनों से हार का सामना पड़ा. युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा का यह डेब्यू मैच था. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी और 39 रनों की पारी खेली. तिलक ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. उन्होंने इस पार की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. तिलक डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर आ गए हैं.
तिलक टी20 सीरीज के पहले मैच में नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. तिलक की इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए. तिलक ने डेब्यू मैच में छक्के जड़कर फैंस को खुश कर दिया, तिलक वर्मा काफी वक्त तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे. वे एक लिस्ट में शामिल हो गए हैं. तिलक डेब्यू टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आठवें नंबर पर आ गए हैं. इस मामले में अजिंक्य रहाणे टॉप पर हैं. रहाणे ने 61 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 57 रन बनाए थे. ईशान किशन 56 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
गौरतलब है कि टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रन बनाए. इस दौरान कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 48 रनों की अहम पारी खेली. इसके जवाब में भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या 19 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव 21 रन बनाकर चलते बने. ईशान किशन 6 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल 13 रन बनाकर चलते बने. अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की. अर्शदीप ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. चहल ने 3 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: टीम इंडिया की हार पर हार्दिक पांड्या ने दी प्रतिक्रिया, बताया कहां हुई मैच में गलती