Tilak Varma Viral Video: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. इस टीम में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को जगह मिली है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तिलक वर्मा एशिया कप टीम में जगह मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही वह तिलक वर्मा बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में तिलक वर्मा कह रहे हैं कि मैंने कभी सोचा नहीं कि मैं वनडे डेब्यू सीधे एशिया कप में करूंगा. हालांकि, मुझे इस बात का भरोसा था कि मैं भारतीय टीम के लिए जल्द वनडे फॉर्मेट में खेलूंगा.


तिलक वर्मा ने एशिया कप और रोहित शर्मा के लिए क्या कहा?


तिलक वर्मा ने कहा कि भारत के लिए वनडे फॉर्मेट खेलना हमेशा सपना रहा है. पिछले दिनों मैंने इंटरनेशनल टी20 डेब्यू किया. वहीं, अब वनडे फॉर्मेट के लिए चुना गया हूं. मैं फिलहाल इसके लिए खुद पर काम कर रहा हूं. साथ ही तिलक वर्मा ने भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा पर अपनी बात रखी. दरअसल, आईपीएल में तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. तिलक वर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है. खासकर, आईपीएल में बहुत ज्यादा सपोर्ट किया है.






रोहित शर्मा ने हमेशा साथ दिया- तिलक वर्मा


तिलक वर्मा कहते हैं कि आईपीएल डेब्यू के दौरान मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन रोहित शर्मा ने कहा जाओ और खुद को एक्सप्रेस करो. साथ ही उन्होंने कहा कि कभी कोई क्वेश्चन पूछने से हिचकना नहीं है. वर मेरे से हमेशा कहते हैं कि अपने खेल को एंजॉय करना है. बहरहाल, एशिया कप टीम में मुझे जगह मिली है, मैं वहां अपने देश के लिए अच्छा करना चाहता हूं.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम ने टीम को दिया कड़ा संदेश, भारत को सावधान रहने की जरूरत!


Asia Cup 2023: टीम चयन के बाद कप्तान रोहित शर्मा से दिनेश कार्तिक ने पूछे कई तीखे सवाल! जानिए