India vs South Africa 3rd T20: तिलक वर्मा ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ दिया है. तिलक का टीम इंडिया के लिए यहाँ टी20 शतक है. उन्होंने सेंचुरियन में कमाल का प्रदर्शन किया. तिलक के शतक के दम पर टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रनों का आंकड़ा पार किया. तिलक ने अभिषेक शर्मा के साथ अच्छी साझेदारी भी निभाई.
तिलक भारतीय पारी के दौरान नंबर तीन पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 56 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 107 रन बनाए. तिलक की इस पारी में 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. उन्होंने अभिषेक के साथ अच्छी साझेदारी निभाई. अभिषेक 50 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन तिलक अंत तक टिक रहे. उनके लिए सेंचुरियन टी20 मैच का शतक यादगार बन गया. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है.
भारत के लिए टी20 शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने तिलक -
तिलक भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. तिलक ने 22 साल की उम्र में यह कारनामा किया है. उनसे पहले यशस्वी जयसवाल भी शतक जड़ चुके हैं. यशस्वी ने 21 साल और 279 दिनों की उम्र में शतक लगाया था. यशस्वी ने नेपाल के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी.
रोहित-रैना की लिस्ट में शामिल हुए तिलक -
तिलक ने रोहित शर्मा और सुरेश रैना से जुड़ी खास लिस्ट में जगह बना ली है. दरअसल रोहित और रैना भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 शतक लगा चुके हैं. रैना ने 2010 में यह कमाल किया था. रोहित ने 2015 में शतक लगाया था. सूर्यकुमार यादव ने 2023 में शतक जड़ा था. वहीं संजू सैमसन ने मौजूदा सीरीज में शतक लगाया. अब तिलक भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
तिलक के दम पर भारत ने पार किया 200 रनों का आंकड़ा -
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन टी20 मैच में 220 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 2019 रन बनाए. इस दौरान तिलक के साथ अभिषेक शर्मा ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 25 गेंदों में 50 रन बनाए. अभिषेक ने 5 छक्के और 3 चौके लगाए.
यह भी पढ़ें : Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक अर्धशतक लगाकर तोड़े रिकॉर्ड, रोहित भी छूटे पीछे