IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक वर्मा की पारी ने जीता फैंस का दिल, अब तक कैसा रहा है इस खिलाड़ी का सफर
Tilak Varma: वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना टी20 में तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया.
Tilak Varma Stats: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का शानदार फॉर्म जारी है. अब आईपीएल के बाद तिलक वर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार प्रभावित कर रहे हैं. तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू मुकाबले की पहली तीन गेंदों पर 2 छक्के जड़े. वहीं, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में तिलक वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. दरअसल, गुयाना टी20 मुकाबले में ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज पिच पर संघर्ष करते नजर आए, लेकिन तिलक वर्मा ने आसानी से रन बनाए.
तिलक वर्मा की पारी ने जीता फैंस का दिल...
वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना टी20 में तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. तिलक वर्मा की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया 20 ओवर में 151 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. इस युवा बल्लेबाज ने हार्दिक पांड्या के साथ मुश्किल हालात में अच्छी पार्टनरशिप की. हालांकि, तिलक वर्मा अर्धशतक का आंकड़ा पार करने के बाद ओकील हौसेन की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे.
तिलक वर्मा ने करियर का किया शानदार आगाज...
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू इनिंग में 2 चौके और 3 छक्के जड़े. इस तरह तिलक वर्मा अपने पहले 2 टी20 मुकाबले में 90 रन बना चुके हैं. दरअसल, तिलक वर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कई शानदार पारियां खेली. जिसके बाद इस युवा बल्लेबाजी की टीम इंडिया में इंट्री हुई. अब टीम इंडिया में तिलक वर्मा का जलवा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा तिलक वर्मा घरेलू क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेल चुके हैं.
ये भी पढे़ं-
World Cup 2023: पाकिस्तान तमाम बखेड़े के बाद लाइन पर आया, वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को हुआ तैयार