Tilak Varma & Riyan Parag Viral Video: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा. बहरहाल इस सीरीज से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और रियान पराग को देखा जा सकता है. दोनों युवा बल्लेबाज किसी प्वॉइंट्स पर उलझ गए हैं. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी दलील दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
हालांकि, यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह वीडियो तकरीबन 3 महीना पुराना है, उस वक्त बांग्लादेश की टीम भारतीय दौरे पर आई थी. इस वीडियो में तिलक वर्मा कह रहे हैं कि मैंने निकोलस पूरन को आउट किया है. इसके जवाब में कोई शख्स पीछे से कहता है कि ओह मैच हारने के बाद... फिर तिलक वर्मा अपने आप को रोक नहीं पाते. तिलक वर्मा रिप्लाई करते हैं कि क्या, मैच हारने के बाद... इसके बाद कोई पीछे से कहता है कि इतना क्यों हायपर हो जाता है, तब तक कैमरा रियान पराग की तरफ फोकस हो जाता है. बहरहाल सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 22 जनवरी से हो रहा है. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इसके अलावा ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल जैसे बड़े नाम स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. बहरहाल टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से हो रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. वहीं, इस वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना हो जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगी.
ये भी पढ़ें-
Watch: रणजी कैंप ज्वॉइन करने के बाद कॉम्लेक्स में दौड़ते नजर आए रोहित शर्मा; वीडियो